विदिशा। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच तनाव के मद्देनजर वहां तमाम भारतीय फंसे हैं। संकट के बीच यूक्रेन में फंसे कुछ बच्चों को कोई मदद नहीं मिल रही है। विदिशा की एक बेटी व एमबीबीएस (Vidisha has a daughter and MBBS) 5 इयर्स की छात्रा सृष्टि शैली भी वहां फंसी है लेकिन उसे स्थानीय स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है। सृष्टि के चिन्तित मां और पिता ने पीएम और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से गुहार लगाई है।
अपनी बेटी को स्वदेश लाने के लिए चिंतित सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने पीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी है। वैशाली का दावा है कि सरकार से कोई सकारात्मक हेल्प नहीं मिली है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से भी कोई मदद न मिलने का आरोप लगाया। इस संबंध में वैशाली विल्सन ने बताया कि पहले किराया 25 हजार रुपये था, अब बढ़ाकर 60 हजार रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि लगभग भोपाल के 100 से अधिक छात्र वहां फंसे हैं। एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved