img-fluid

युद्ध की आशंका के बीच यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन चिंतित

February 22, 2022

विदिशा। रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच तनाव के मद्देनजर वहां तमाम भारतीय फंसे हैं। संकट के बीच यूक्रेन में फंसे कुछ बच्चों को कोई मदद नहीं मिल रही है। विदिशा की एक बेटी व एमबीबीएस (Vidisha has a daughter and MBBS) 5 इयर्स की छात्रा सृष्टि शैली भी वहां फंसी है लेकिन उसे स्थानीय स्तर पर कोई मदद नहीं मिल रही है। सृष्टि के चिन्तित मां और पिता ने पीएम और सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से गुहार लगाई है।



बताया गया कि विदिशा की छात्रा सृष्टि शैरी विल्सन कीव यूक्रेन में अध्ययनरत हैं और युद्ध की परिस्थितियों के कारण वह भारत आना चाहती हैं। युद्ध की आशंका के चलते उसके परिजन भी चिंतित हैं। सृष्टि की मां ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि सृष्टि को यूक्रेन से वापस लाने में सरकार मदद करे।एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि शैली विलसन की माता वैशाली विलसन विदिशा में ब्लड बैंक में लैब टेक्निशियन के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि 2017 से यूक्रेन में शिक्षा ग्रहण करने गई है।

अपनी बेटी को स्वदेश लाने के लिए चिंतित सृष्टि की मां वैशाली विल्सन ने पीएम हेल्पलाइन से मदद मांगी है। वैशाली का दावा है कि सरकार से कोई सकारात्मक हेल्प नहीं मिली है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से भी कोई मदद न मिलने का आरोप लगाया। इस संबंध में वैशाली विल्सन ने बताया कि पहले किराया 25 हजार रुपये था, अब बढ़ाकर 60 हजार रुपये हो गया है। उन्होंने दावा किया कि लगभग भोपाल के 100 से अधिक छात्र वहां फंसे हैं। एजेंसी

Share:

शिव नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने किए बाबा महाकाल का शेषनाग दर्शन

Tue Feb 22 , 2022
उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में शिव नवरात्र चल रही है। शिव नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार शाम को बाबा महाकाल ने शेषनाग स्वरूप में दर्शन दिए। सायं पूजन के पश्चात भगवान महाकाल ने शेषनाग धारण किया। इसके पूर्व शासकीय पुजारी घनश्याम शर्मा के आचार्यत्व में 11 ब्राम्हणों द्वारा महाकालेश्वर भगवान का अभिषेक एकादश-एकादशनी रूद्रपाठ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved