img-fluid

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के परिजन दूतावास के बाहर मौजूद, अधिकारियों से मांगी मदद

February 25, 2022


नई दिल्ली । दिल्ली (Delhi) में यूक्रेन दूतावास (Ukraine Embassy) के बाहर यूक्रेन में फंसे (Trapped) भारतीय छात्रों के परिजन (Families of Indian Students) पहुंचे और बच्चों को वापस बुलाने की गुहार लगाई (Pleaded to Bring back the Children) । दूतावास के बाहर कई मां और बहनें रोती, बिलखती दरवाजे पर खड़ी रहीं और लगातार दूतावास के अधिकारियों से मदद मांगती नजर  आईं। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच भारतीय छात्र वापस भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं।


नेहा अपने भाई के लिए दूतावास पहुंची हुई हैं। उन्होंने बताया कि, पिछले साल ही मेरा भाई एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन गया था, लेकिन बीते दो दिनों से हमारी बात नहीं हुई तो हम सब घबरा गए हैं। दूतावास के लगातार चक्कर लगा रहे हैं, मेरे भाई ने कल रात ही बताया कि लाइट, पैसा, कुछ नहीं है। वह डरा हुआ है और चाहता है कि जल्द से जल्द भारत बुलाया जाए। मेरे भाई के अलावा कई अन्य उसके दोस्त भी फंसे हुए हैं।

दूतावास आये तो हमें बोल दिया गया है कि आप मंत्रालय जाइए। मेरी सरकार से गुजारिश है कि सभी बच्चों को यूक्रेन से निकाला जाए।दूतावास के बाहर छात्रों के परिजन अधिकारियों से मिलने की जिद पर अड़े रहे, साथ ही परिजनों ने माता-पिता को चेतावनी भी दी कि हम यहां से नहीं उठेंगे, हालांकि कुछ वक्त बाद दूतावास के अधिकारियों ने परिजनों को अंदर बुलाकर उनसे बात की।

दूतावास के बाहर ही एक पिता ने यूक्रेन में फंसे अपने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और बात करते करते आंखों से आंसू निकल आए, कुछ देर बाद बच्चे ने पिता से संयम बनाये रखने की बात कही और खुद को सुरक्षित जगह रहने का दावा किया।इसके अलावा भारतीय छात्रों के माता पिता रूसी दूतावास के बाहर भी जाने का इरादा बना रहे हैं, उनके मुताबिक, शाम को हम रूसी दूतावास से भी मदद मांगेंगे।

Share:

कछुए की अंगूठी पहनने से मां लक्ष्मी दोनों हाथों से बरसाती हैं धन, मगर न पहनें ये 3 लोग

Fri Feb 25 , 2022
नई दिल्ली: अक्सर लोग उंगली में चांदी की धातु में कछुए वाली अंगूठी पहनते हैं. माना जाता है कि इसे धारण करने से धन प्राप्ति का मार्ग खुलता है. दरअसल शास्त्रों में कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है. भगवान विष्णु के सहयोग से ही मां लक्ष्मी का प्राकट्य हुआ था. यही कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved