इंदौर। बेटमा थाना क्षेत्र के एक गांव में सडक़ के दोनों छोर पर रहने वाले दो परिवारों के बीच मामूली बात को लेकर इतना विवाद हुआ कि एक की हत्या हो गई, वहीं कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटमा टीआई मीना करणावत ने बताया कि घटना रोलाय गांव की है। 70 साल के गब्बूलाल पिता बाबूलाल के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। बताया जा रहा है कि गब्बूलाल का बेटा रोलाय गांव में महेंद्र चौहान के घर के सामने रहता है। दोनों परिवारों में काफी समय से विवाद चल रहा है। विवाद की वजह घर के बाहर बैठकर घूरने की बात है।
परसों दोनों परिवारों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो एक परिवार ने पुलिस में केस दर्ज करवाया। इसके बाद झगड़ा सुलझा नहीं। गब्बूलाल के परिजन का कहना है कि रिपोर्ट लिखाने की बात को लेकर घर के सामने रहने वाले महेंद्र और उसके परिवार वाले विवाद करने लगे और तलवार से हमला कर दिया। घटना में गब्बूलाल को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस हमले में जगदीश, पंकज और रवि घायल हुए हैं। बेटमा पुलिस ने मामले में महेंद्र और आशीष को गिरफ्तार किया है। अन्य हमलावरों की पहचान की जा रही है।
हिस्सा लेने के विवाद में पिता पर हमला किया, इलाज के दौरान मौत
बेटे के हमले से घायल हुए पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई। बेटा हमले के मामले में पहले से जेल में है। तेजाजी नगर पुलिस ने बताया कि पत्थर मुंडला में रहने वाले 90 साल के दयाराम पिता गणपत के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। दयाराम सिल्वर स्प्रिंग में चौकीदारी करता था। 15 मार्च को उस पर बेटे बालाराम ने विवाद के बाद हमला कर दिया था। पुलिस ने बालाराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उधर, घायल दयाराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बालाराम ने पिता से मकान में हिस्सा मांगा था और विवाद कर हमला किया था। हालांकि बालाराम को पहले ही उसके पिता हिस्सा दे चुके थे, जिसे उसने बेच दिया और दोबारा हिस्सा मांगने गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved