पटना। बिहार के पथ निर्माण मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कांग्रेस के नेता अपने झूठे बयानों से अपनी ही पार्टी की लुटिया डूबा रहे हैं। बिहार की एनडीए सरकार ने कोरोना महामारी से लड़ने में जो तत्परता दिखाई है, वह देश-दुनिया के लिए नजीर बन चुका है।
यादव ने कहा कि बिहार का हर आदमी इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि राज्य की एनडीए सरकार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सड़क से लेकर अस्पताल तक मुस्तैदी दिखा रही है। अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए हरसंभव उपाय किए गए हैं। राज्य सरकार की तत्परता का ही नतीजा है कि आज बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 95 प्रतिशत हो गया है। जो देश के दूसरे राज्यों से ज्यादा है।
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में विपक्षी कुनबे में शामिल एक रणछोड़ सिंह टाइप के नेता आजकल खूब अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बिहारियों के मिजाज को नहीं समझा है कि इस बार यहां के लोगों ने विपक्षी को पटखनी देने की पूरी तैयारी कर ली है। विपक्षी नेताओं को समझना होगा कि झूठे और बेतुके बयानों से उन्हें वोट नहीं मिलने वाला। राज तो जा ही चुका है, अब साख भी जानेवाला है। उन्होंने कहा कि देश के साथ-साथ बिहार में भी एनडीए सरकार का रहना जरूरी है। तभी बिहार आगे बढ़ेगा और बिहारियों का मान-सम्मान सुरक्षित रहेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved