मुंबई। बिग बॉस फेम और एक्टर एजाज खान (Bigg Boss fame-Ejaz Khan) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। एजाज का विवादों से पुराना से पुराना नाता है। वो हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। एजाज के बाद अब उनकी पत्नी फॉलन गुलीवाला ड्रग्स मामले फंस गई हैं। कस्टम विभाग ने गुरुवार को एजाज खान की पत्नी फॉलन गुलीवाला को ड्रग्स मामले में कथित तौर पर हिरासत में लिया।
कूरियर के जरिए ड्रग्स मंगवाने का आरोप
गुलीवाला को गुरुवार को एजेंसी के अधिकारियों द्वारा जोगेश्वरी स्थित उनके घर पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया और विभिन्न ड्रग्स जब्त किए गए। ड्रग तस्करी मामले में उनका नाम सामने आया था, जहां 8 अक्टूबर को एजाज खान के चपरासी सूरज गौड़ को कूरियर के जरिए 100 ग्राम मेफेड्रोन या एमडीएमए मंगवाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। ड्रग्स को अंधेरी स्थित एक ऑफिस में डिलीवर किया जाना था। ड्रग्स को अंधेरी में बी-207, ओबेरॉय चैंबर्स, वीरा देसाई इंडस्ट्रियल एस्टेट में पहुंचाया जाना था, जो एजाज का ऑफिस का पता था।
View this post on Instagram
हमेशा झूठे मामलों में फंसाया गया
एजाज खान इसके अलावा एक और पोस्ट गुरुवार को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया। इसमें उन्होंने लिखा, ‘क्या सच बोलना गुनाह है? अब मेरे बाद मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। प्रशासन क्या चाहता है? क्या वह किसी दबाव में है? मुझे सच बोलने की सजा नहीं मिली बल्कि हमेशा झूठे मामलों में फंसाया गया। अब मेरे परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है। मैंने हमेशा सच का साथ दिया है। अगर सच बोलने की यही सजा है तो क्या हमें हर बार अन्याय सहना होगा?’ फिलहाल इस पूरे मामले में जांच चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved