उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर को आए दो माह हो चुके हैं। अब जाकर कोरोना का पीक उतार पर जाता दिख रहा है। आज दूसरे दिन भी जिले में कोरोना के मामले 100 से नीचे आए हैं। 1800 से ज्यादा सेम्पलों की जाँच में आज 66 मरीज ही पॉजीटिव पाए गए हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या भी अब घटकर 6 रह गई है। हालांकि अभी भी 1300 से अधिक मरीज होम आईसोलेशन में उपचार ल रहे हैं। राहत की बात यह भी है कि संक्रमण दर भी अब 4 प्रतिशत से नीचे पहुँच रही है।
उल्लेखनीय है कि आज से ठीक दो माह पहले जिले में कोरोना के मामले आना शुरु हुए थे। दिसम्बर माह तक मामले 100 से ऊपर आने लगे थे लेकिन जनवरी माह में कोरोना की तीसरी लहर पीक पर आने लगी थी। आधा जनवरी बीतने के बाद तो कोरोना के आंकड़े अधिकतम 264 तक पहुँच गए थे। इसके बाद लगातार 10 दिनों तक कोरोना के केस 200 से ऊपर आ रहे थे। इधर पिछले हफ्ते से मामलों का ग्राफ नीचे आने लगा था। फिर भी शुक्रवार तक जिले में कोरोना के मरीज 100 से ऊपर ही मिल रहे थे। परंतु शनिवार से अचानक कोरोना के पीक में गिरावट दर्ज हुई और मामले 100 से घटकर 73 पर आ गए थे। आज इसमें और गिरावट आई है और 66 केस ही 1867 सेम्पलों की जाँच में पॉजीटिव रहे हैं। बीते दो ही दिन में कोरोना की संक्रमण दर भी सवा 8 प्रतिशत से घटकर अब 3.53 पर आ गई है। यह राहत की बात है।
199 की हुई छुट्टी, अस्पताल होने लगे खाली
इधर कल दिनभर में पूरे जिले में अस्पताल तथा होम आईसोलेशन में उपचार करा रहे मरीजों में से 199 लोग ठीक हो गए तथा उनकी छुट्टी कर दी गई। हालांकि इसके बावजूद अभी भी होम आईसोलेशन में 1388 मरीजों का उपचार चल रहा है। राहत की बात यह है कि कोविड अस्पतालों में भी अब पिछले एक हफ्ते में मरीजों की संख्या कम हुई है। एक हफ्ते पहले तक 20 से अधिक मरीज अस्पताल तथा कोविड केयर सेंटरों में भर्ती थे। अब 6 मरीज ही अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हैं।
तहसीलों में अभी भी शहर से डेढ़ गुना संक्रमण
दो दिन से भले ही कोरोना के केस 100 से नीचे आ रहे हों लेकिन आज पॉजीटिव आए 66 नए मामलों में से 27 मरीज ही उज्जैन शहर के हैं। जबकि 39 मरीज ग्रामीण क्षेत्र और तहसीलों में मिले हैं। इनमें नागदा में 6, महिदपुर में 7, बडऩगर में 16, तराना में 4, घटिया में 5 तथा खाचरौद में 1 मरीज पाया गया है। ऐसे में अभी भी शहरी क्षेत्र के मुकाबले गाँवों में और तहसीलों में कोरोना के मरीज डेढ़ गुना मिल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved