img-fluid

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखी तेल में गिरावट, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

May 17, 2021

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल की मांग में गिरावट और कीमत में नरमी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Oil Marketing Companies Petrol-Diesel) की कीमतों में सोमवार को भी कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल 92.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.22 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

जानकारी के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 98.88 रुपये, 94.34 रुपये और 92.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर टिका रहा। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 90.40 रुपये, 88.07 रुपये और 86.06 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। गौरतलब है कि पिछले 10 दिनों में पेट्रोल 2.21 रुपये और डीजल 2.22 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

विदित हो कि दुनिया में कच्चे तेल के तीसरे बड़े ग्राहक भारत में कोरोना महामारी की वजह से पेट्रोल—डीजल की मांग पर असर पड़ा है। यही वजह है कि कच्चे तेल के कीमत में नरमी दिख रही है। सिंगापुर में शुरुआती कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 68.67 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.04 डॉलर की नरमी के साथ 65.33 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

Share:

Narada Sting Operation Case: ममता सरकार के मंत्री Firhad Hakim को CBI ने किया गिरफ्तार

Mon May 17 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बहुचर्चित नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले (Narada sting operation case) में आखिरकार ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के बेहद करीबी मंत्री फिरहाद हकीम को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार सुबह सीबीआई (CBI) की टीम चेतला स्थित मंत्री के आवास पर गई और घर के अंदर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved