नई दिल्ली. सप्ताह के आखिरी कारोबारि दिन बाजार लाल निशान के साथ गिरावट पर बंद हुआ है. सुबह भी शेयर बाजार ने ने अपने कारोबार की शुरूआत गिरावट के साथ ही की थी. कारोबार के अंत में बीएसई 11.57 अंक या 0.03% नीचे 38,128.90 पर और निफ्टी 21.30 पॉइंट या 0.19% नीचे 11,194.15 पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एचसीएल टेक, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बंक, इंफोसिस और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं एक्सिस बैंक, जी लिमिटेड, हिंडाल्को, एसबीआई, गेल, ग्रासिम, आईसीआईसीआई बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स और इंफ्राटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
बीएसई में देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस का शेयर 4.32 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,149.70 रुपये पर पहुंच गया. यह इसका सर्वकालिक उच्चस्तर है. बाद में यह 4.32 फीसद की बढ़त के साथ 2148 रुपये पर बंद हुआ। इससे बीएसई में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13,54,033.41 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी का शेयर 4.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,148.40 रुपये पर बंद हुआ. (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved