नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों और जीडीपी आंकड़े आने से पहले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में सुस्ती जारी रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेसेंक्स 110.02 अंक यानी 0.25 फीसदी लुढ़कर 44,149.72 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.05 यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 12,968.95 के स्तर पर बंद हुआ।
कारोबार में बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने 44,407.28 का उच्च स्तर और 43,995.41 निम्न स्तर को छुआ। वहीं, निफ्टी पर आईटी शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरेल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। साथ ही निफ्टी पर टाटा मोटर्स, एशियन पेन्ट, हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर्स और नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड, जेडब्ल्यूस्टील टॉप लूजर्स रहे।
इसके अलावा सेंसेक्स पर 2.66 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी के शेयरों में है, जबकि निफ्टी पर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में हैं। वैश्विक बाजारों की बात करें तो अमेरिकी मार्केट लाल निशान में बंद हुए हैं, जबकि यूरोपीय मार्केट हरे निशान में बंद हुए। एशियाई बाजारों में गिरावट और तेजी का मिलाजुला रुख है।
उल्लेखनीय है कि सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। सेंसेक्स 45.8 अकों की मजबूती के साथ 44,305.55 पर और एनएसई का निफ्टी 25.05 अकों की तेजी के साथ 13012 पर खुला। ज्ञात हो कि एक दिन पहले भी दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved