• img-fluid

    गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 134 अंक लुढ़का

    September 18, 2020

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांकों ने आखिरी घंटे में अपनी बढ़त गंवा दी और गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 134 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी में भी 11 अंक की गिरावट दर्ज की गई।

    बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 134.03 अंकों की गिरावट के साथ 38,845.82 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.15 अंक नीचे 11,504.95 पर बंद हुआ।

    बीएसई 220.57 अंक ऊपर 39,200.42 पर और निफ्टी 64.55 अंक ऊपर 11,584.10 पर खुला था। दिनभर की बढ़त को बाजार ने दोपहर के बाद गंवाई और बीएसई दिन के ऊपरी स्तर से 564 नीचे बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा दबाव बैंकिंग शेयरों पर रही। एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का शेयरों में रैली रही। निफ्टी में डॉ रेड्‌डीज के शेयर 10 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ है। जबकि सिप्ला ​​​​​​का शेयर सात प्रतिशत ऊपर बंद हुआ। इसके अलावा भारती इंफ्राटेल और अदानी पोर्ट के शेयर भी 3-3 प्रतिशत की बढ़त रही।

    बीएसई मिडकैप 0.26 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक 0.32 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    भोपाल: बड़े तालाब किनारे रो रही थी महिला, गोताखोरों ने पति को सौंपा

    Fri Sep 18 , 2020
    भोपाल। राजधानी का खूबसूरत वीआईपी रोड सूसाइड आत्महत्या करने वालों की पसंदीदा जगह बनती जा रही है। बीते एक सप्ताह में गोताखोर यहां से चार महिलाओं को बचा चुके हैं। गुरुवार रात को भी एक महिला रेलिंग के किनारे खड़ी होकर रो रही थी। महिला तालाब में कूद न जाए, यह सोचकर गोताखोरों ने उसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved