img-fluid

फुटबॉल के आगे फकीर क्रिकेट, फिसड्डी टीम को T20 चैंपियन से 60 करोड़ मिलेंगे ज्यादा

November 15, 2022

नई दिल्ली: फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 20 नवंबर से हो रहा है. कतर में होने वाले फुटबॉल के इस महासमर में खिलाड़ियों और टीमों पर पैसों की बारिश होने वाली है. यहां दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेट के जिस खेल को लोग पैसों की खान समझते हैं वो फुटबॉल के आगे फकीर है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि FIFA World Cup 2022 में सबसे फिसड्डी रहने वाली टीम को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड से लगभग 60 करोड़ रुपये ज्यादा मिलेंगे.


फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 का कुल प्राइज़ मनी 3568 करोड़ रुपये है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप में ये रकम सिर्फ 45.4 करोड़ थी. फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 के विजेता को 344 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप के विजेता इंग्लैंड को सिर्फ 13 करोड़ रुपये मिले. फुटबॉल वर्ल्ड कप 2022 की रनर-अप टीम को 245 करोड़ रुपये मिले वहीं टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिले.

फुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरे नंबर पर रहने वाली टीम को 219 करोड़ और चौथे नंबर की टीम को 202 करोड़ मिलेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम को 3.25 करोड़ रुपये मिले. फीफा वर्ल्ड कप में पहले दौर से ही बाहर होने वाली टीम को 72 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में ये रकम सिर्फ 32.5 लाख रुपये रही.

Share:

WHO चीफ ने PM मोदी को कहा Thank You, फोटो ट्वीट कर कही ये बड़ी बात

Tue Nov 15 , 2022
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेबरेयेसस ने ‘हेल्थ फॉर ऑल’ सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक पारंपरिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना में समर्थन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम मोदी और डब्ल्यूएचओ प्रमुख इंडोनेशिया के बाली में हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved