img-fluid

बुधनी में हो रहा फर्जी मतदान… कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया बड़ा आरोप, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंचे

November 13, 2024

बुधनी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुधनी उपचुनाव में वोटिंग (Voting in Budhni by-election) के दौरान जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस का आरोप है कि बिना आईडी कार्ड (ID card) चेक करा फर्जी मतदान की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट का भी आरोप है. कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Congress candidate Rajkumar Patel) समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शाहगंज थाने पहुंचे.

कार्यकर्ताओं को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. राजकुमार पटेल ने कहा कि बगैर आईडी कार्ड देखे वोट डाले जा रहे थे. बूथ एजेंट ने आपत्ति दर्ज कराई. इस पर आपत्ति दी तो लेने से मना कर दिया. हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई. तीन गाड़ियां तोड़ दी गई.


कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने कहा कि शाहगंज में जानबूझकर यह सब कराया जा रहा है. भाजपा को अपनी हार नजर आ रही है. हमने कार्यकर्ताओं से कहा है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. चुनाव को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है. बिना आईडी के वोटिंग, फर्जी मतदान का प्रयास. पहले चुनाव देखेंगे उसके बाद कंप्लेंट की बात करेंगे. कार्यकर्ताओं को पटक-पटककर मारा है. मेरे चचेरे भाई से मारपीट हुई.

Share:

जोड़ने के बजाय तोड़ने की बात कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी - कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

Wed Nov 13 , 2024
मुंबई । कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी (Congress MP Pramod Tiwari) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) जोड़ने के बजाय तोड़ने की (About Breaking instead of Uniting) बात कर रहे हैं (Is Talking) । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी बताए जाने पर सांसद प्रमोद तिवारी ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved