• img-fluid

    EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, BSP नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव: मायावती

  • November 24, 2024

    लखनऊ: यूपी उपचुनाव (UP By-Election) में मिली करारी हार के बाद बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी अब कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी. EVM के जरिये फर्जी वोट (Fake Votes) डाले जा रहे हैं. मायावती ने कहा कि जब तक चुनाव आयोग उपचुनावों में फर्जी वोट्स को रोकने का पूरी व्यवस्था नहीं करती, तब तब बसपा देश में कोई उपचुनाव नहीं लड़ेगी.

    बसपा चीफ ने कहा कि पहले देश में बैलट पेपर के जरिए चुनाव कराए जाते थे. इसमें चुनाव जीतने के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर फर्जी वोट डाले जाते थे. अब तो ईवीएम के जरिए भी ये कार्य किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए बड़े दुख और चिंता की बात है. इतना ही नहीं बल्कि देश में लोकसभा और राज्यों में विधानसभा चुनाव और खासकर उपचुनाव में तो ये कार्य खुलकर किया जा रहा है.


    ये सब हमें हाल ही में हुए यूपी उपचुनाव में देखने को मिला है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी इसको लेकर आवाजें उठी हैं. अपने देश में यह लोकतंत्र के लिए बहुत बड़े खतरे की घंटी है. ऐसी स्थिति में हमारी पार्टी ने फैसला किया है, जब तक देश में फर्जी वोटों को रोकने के लिए चुनाव आयोग कोई सख्त कदम नहीं उठाता है तब बसपा देश में खासकर कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.

    मायावती ने कहा कि आम चुनाव में सरकारी मशीनरी का जनता पर डर या दबाव नहीं होता है. हमारी पार्टी देश में लोकसभा और विधानसभा का चुनाव दमदारी से लड़ेगी. 2007 में बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने से बाकी पार्टियां डरने लगी थी, जिसे रोकने के लिए जातिवादी पार्टी कांग्रेस, भाजपा ने कई पार्टियां बना दी जबकि हमारी पार्टी बसपा अपना खर्चा खुद उठाती है.

    इसके साथ ही अब ये विरोधी पार्टियां अपना वोट ट्रांसफर करवा के एमएलए बेच रही है इसलिए दलित पिछड़े आदिवासी इन सब को अपना वोट देकर खराब न करे बल्कि एक मात्र हितैषी पार्टी बसपा को दे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में समय की यही मांग है कि इन लोगों की साजिश से सावधान रहें. बसपा चीफ ने कहा कि इस चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने की कोशिश की है.

    Share:

    संसद सत्र पर सर्वदलीय बैठक, विपक्ष ने अदाणी केस, मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों पर की चर्चा की मांग

    Sun Nov 24 , 2024
    नई दिल्ली. सोमवार से संसद (Parliament)  के शीतकालीन (Winter)  सत्र (session) की शुरुआत होने वाली है, उससे पहले केंद्र सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक (All party meeting) बुलाई। इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए पार्टियों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की गई। सर्वदलीय बैठक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved