मुंबई. कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान (Corona Vaccination Campaign) चलाया जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द देश के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगा दी जाए. सरकार के इस प्रयास के बीच कुछ लोगों ने इसे ही ठगी करने का धंधा बना लिया है. ऐसा ही एक मामला मुंबई (Mumbai) के कांदिवली इलाके में स्थित हीरानंदानी हेरिटेज सोसाइटी में देखने को मिला. दरअसल 30 मई को सोसाइटी में वैक्सीन ड्राइव (Vaccination Drive) का आयोजन किया गया है, जिसमें सोसाइटी के 390 लोगों ने हिस्सा लिया था. हालांकि बाद में पता चला कि सोसाइटी में जो वैक्सीनेशन ड्राइव चलाई गई थी वह पूरी तरह से फर्जी थी. वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान किसी में भी वैक्सीन दिए जाने के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए.
इस संबंध में जब सोसाइटी के लोगों ने अस्पताल में पूछताछ की तो उन्होंने इस ड्राइव से ही इनकार कर दिया. अस्पताल का कहना है कि उनकी ओर से किसी भी सोसाइटी में कोई वैक्सीनेशन ड्राइव नहीं चलाई जा रही है. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया है.
390 लोगों को लगाई गई थी वैक्सीन
जानकारी के मुताबिक हीरानंदानी हेरिटेज में 3 सोसायटी हैं. प्रेस्टिना, एस्टोनिया और रीवोना. इन सभी सोइसाइटी में 435 फ्लैट्स है. 30 तारीख को सोसाइटी में वैक्सिनेशन ड्राइव (vaccination drive) शुरू हुआ था और 390 लोगो को वैक्सीन करवाया था. इस वैक्सीनेशन के लिए 5 लाख रुपये के करीब दिए गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved