img-fluid

आपके नाम पर तो नहीं चल रहा फर्जी सिमकार्ड, ऐसे कर सकते हैं चेक

November 14, 2022

नई दिल्ली । सिम कार्ड का इस्तेमाल करके ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर ठगी (online fraud and cyber fraud) जैसे क्राइम को अंजाम दिया जाता है। स्कैमर्स इसके लिए फर्जी तरीके से सिम प्राप्त करते हैं। कई बार तो यूजर्स को पता ही नहीं होता कि उनके नाम से कोई और सिम कार्ड (SIM card) इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में आपके नाम से कितने मोबाइल सिम कार्ड जारी किए गए हैं, इस बात की जानकारी होना बेहद जरूरी हो जाता है। यदि आप भी अपने नाम पर कितने SIM कार्ड जारी हैं कि जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। चलिए जानते हैं आसान तरीका।

मोबाइल सिम कार्ड की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको भारतीय दूरसंचार विभाग (Indian Telecom Department) द्वारा जारी टैफकॉप कंज्यूमर पोर्टल (Tafcop Consumer Portal) पर जाना होता है, इसकी सहायता से पता कर सकते हैं कि आप के नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। आप लैपटॉप ना होने पर स्मार्टफोन की भी मदद ले सकते हैं।


वेबसाइट पर आपको अपना मोबाइल नंबर (mobile number) एंटर करना है और रिक्वेस्ट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है। कुछ समय बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी को दर्ज करने के बाद आपके मोबाइल नंबर से लिंक सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट शो होने लगेगी।

अगर आपको इस लिस्ट में ऐसा कोई नंबर दिखाई देता है जो कि आपकी बिना जानकारी में आपके आधार कार्ड के जरिए इश्यू हो गया है, तो आपको उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए। आप संबंधित टेलीकॉम कंपनी के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करके उस नंबर को ब्लॉक करा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकार ने एक व्यक्ति के लिए सिम कार्ड की संख्या तय की हुई है। ग्राहक इस सीमा से अधिक सिम कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। दूरसंचार विभाग के अनुसार यह संख्या 9 है। यानी देश में नौ से ज्यादा मोबाइल सिम का इस्तेमाल करना गैरकानूनी है और जम्मू कश्मीर, असम और उत्तर पूर्व में यह संख्या छह निर्धारित की गई है।

Share:

इस्तांबुल में बम विस्फोट से 6 की मौत, हमलावर गिरफ्तार

Mon Nov 14 , 2022
इस्तांबुल। तुर्की के इस्तांबुल (Istanbul) के इस्तिकलाल एवेन्य (istiklal avenue) पर रविवार को एक भीषण विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। इस विस्फोट (explosion) में 53 लोग घायल हुए हैं। राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (President Recep Tayyip Erdoğan) ने इस घटना को हमला करार दिया, हालांकि हमला को पुलिस ने गिरफ्तार कर यिा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved