• img-fluid

    टोल नाके के पास मिला फर्जी आरटीओ

  • August 31, 2020

    • वाहन चालक से ठगी पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

    इंदौर। टोल नाके के पास राजस्थान के एक पिकअप वाहन चालक को रोककर उसके साथ वसूली करने वाले एक युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
    किशनगंज पुलिस ने बताया कि सौरभ पिता शिवकुमार शर्मा निवासी दौसा (राजस्थान) ने 100 नंबर पर शिकायत की थी कि टोल नाके के पास मिले एक युवक ने उसे ठग लिया और भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक की घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया। युवक पीथमपुर क्षेत्र का रहने वाला तौसिफ पिता बक्शू है। उसने सौरभ के पिकअप वाहन के सामने बाइक अड़ाकर खुद को आरटीओ अधिकारी बताते हुए 5 हजार रुपए छीन लिए। सौरभ ने रसीद मांगी तो कहने लगा कि रसीद दफ्तर में मिलेगी। इसके बाद तौसिफ वहां से निकल गया। सौरभ को शंका हुई तो उसने पुलिस को फोन कर दिया।
    दो एजेंट आए पुलिस के रडार पर
    नायता मुंडला स्थित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के दो एजेंटों को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो पिछले डेढ़ साल से फरार थे और पुलिस को चकमा दे रहे थे। इनसे कुछ फर्जी मार्कशीट और दस्तावेज भी जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी आरएन भदौरिया के मुताबिक वर्ष 2019 में परिवहन कार्यालय में फर्जी मार्कशीट से हैवी लाइसेंस बनाने का मामला पकड़ाया था। तब पुलिस ने 8 एजेंट, जिनमें परिवहन विभाग के कुछ एवजी भी शामिल थे,, को पकड़ा था। लेकिन दो एजेंट प्रदीप राही और राजेंद्र चक्रधर फरार हो गए थे। करीब डेढ़ साल बाद इनको पुलिस ने इन्हीं के दफ्तर से नाटकीय तरीके से पकड़ा। आज इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी, ताकि इनसे कुछ और अहम जानकारी मिल सके। टीआई ने बताया कि उक्त गड़बड़ी के सिलसिले में आरटीओ के एवजी रईस, भोला, नजीर, हेमंत शर्मा, विकास, आनंद पूर्व में पकड़े जा चुके हैं। पुलिस पकड़े गए एजेंटों से पूछताछ कर रही है। वहीं आरटीओ से भी इनके रिकार्ड मांगे जा रहे हैं।

    Share:

    3 सितम्बर से मंडी व्यापारी बंद रखेंगे कारोबार

    Mon Aug 31 , 2020
    3 नय अध्यादेश का विरोध… इंदौर सहित प्रदेश की 272 मंडियां हो जाएगी खत्म इंदौर। पिछले दिनों पूरे देश के लिए एक अध्यादेश जारी कर कृषि उपज मंडियों और उनके घोषित स्थानों को छोडक़र बाकी पूरे देश में किसानों को उपज बेचने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया। इस नए आदेश द फामर्स प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved