img-fluid

फर्जी राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

August 10, 2021

  • पट्टा देने के नाम लोगों से हड़पे थे 1.20 लाख

जबलपुर। लोगों को हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शासकीय पट्टे देने के एवज में हजारों हड़पने वाले एक जालसाज फर्जी राजस्व अधिकारी को पुलिस ने दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपी राजकुमार दुबे ने आरआई राजस्व विभाग का फर्जी आईडी कार्ड तैयार कराया और लोगों को पट्टा देने के नाम चूना लगना शुरु कर दिया। आरोपी ने करीब 12 लोगों से एक लाख 20 हजार रुपये ऐंठ लिये। जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। विजय नगर पुलिस ने बताया कि माढ़ोताल शंकर नगर कमरमेता निवासी 35 वर्षीय रज्जू राम विश्वकर्मा ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उसके चाचा के लड़के गोपी व भांजे विशाल ने राजकुमार दुबे से उसकी मुलाकात करायी थी। जिसने खुद को आरआई बताते हुए बताया कि हाउसिंग बोर्ड कालोनी में शासकीय पट्टे पड़े है।, 10 हजार में एक पट्टा दिला दूंगा। जिस पर उसने हीराबाई, रोशनी विश्वकर्मा सहित अन्य 8 लोगों ने रुपये एकत्रित कर एक लाख 20 हजार रुपये राजकुमार को दिये, इसके बाद वह टालमटोली करने लगा। विगत कई दिनों से लोग उसकी तलाश कर रहे थे। जिसे गत दिवस लोगों ने धर दबोचा और अधारताल पुलिस के सुपुर्द किया। जिसके बाद आरोपी विजय नगर पुलिस के सुपुुर्द किया गया है।

Share:

इन दो राशि पर है शनि ढैय्या, जानें कब तक होगी टेढ़ी नजर, बरतें ये सावधानी

Tue Aug 10 , 2021
ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह का विशेष महत्व (special importance) है। शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने में करीब ढाई साल का समय लेते हैं। शनि राशि परिवर्तन के जरिए एक साथ पांच राशियों पर असर डालते हैं। जब शनि गोचर (Saturn transit) काल से आठवें या चौथे भाव में स्थित होते हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved