• img-fluid

    मप्र में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन गुजरात से हो रही सप्‍लाई, पुलिस ने मारे छापे

  • May 09, 2021

    जबलपुर। गुजरात पुलिस (Gujrat Police) की विगत दिनों मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में हुई दस्तक और नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के मामले में जबलपुर (Jabalpur) से की गई गिरफ्तारी से पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मोड (Alert Mode) पर आ गया है. गुजरात पुलिस(Gujrat Police) की दस्तक के बाद शनिवार को जिला प्रशासन नींद से जागा और ड्रग विभाग(Drug Department), पुलिस प्रशासन (Police Administration) और जिला प्रशासन ( District Administration) की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई मेडिकल दवा दुकानों पर छापे मार कार्रवाई (Action on raids on medical drug stores) की.
    दरअसल, विगत दिनों गुजरात पुलिस ने सपन जैन नाम के शख्स को अधारताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन आपूर्ति के इस खेल में जबलपुर से जुड़ा हुआ पाया गया है. सपन जैन के ठिकानों पर कार्यवाही की गई और दो दुकानों को सील कर दिया गया. इसमें सत्यम मेडिकोज और भगवती फार्मा सेल्स शामिल है.



    जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में नकली इंजेक्शनों की खेप को जबलपुर में खपाया गया है. जिसकी छानबीन करने पुलिस लगातार अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है.
    मामले की जांच कर रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित कासवानी के मुताबिक फिलहाल सभी तथ्यों की जांच की जा रही है. कितने इंजेक्शन असली बताकर खपाए गए. किन-किन अस्पतालों में इसकी आपूर्ति की गई और इनके रैकेट में कितने सदस्य शामिल हैं, इन तमाम एंगल्स की जांच पुलिस कर रही है.
    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के इस गोरखधंधे में शहर के 2 बड़े अस्पतालों का भी नाम आया है, लेकिन फिलहाल पुलिस ने अस्पतालों का नाम उजागर करने के मसले पर चुप्पी साधी हुई है. यह भी अंदेशा है कि नकली इंजेक्शन 200 या 300 नहीं बल्कि इससे अधिक मात्रा में मध्यप्रदेश लाए गए और न केवल जबलपुर बल्कि आसपास के छोटे जिलों में भी इसकी सप्लाई की गई है.

     

    Share:

    मप्र: एक ऐसा श्मशान घाट भी है, जो मृतकों के परिजनों को दे रहा आसरा

    Sun May 9 , 2021
      भोपाल। कोरोना (Corona) से हो रही मौतों की वजह से श्मशान घाट (graveyard) में मृतकों के रिश्तेदारों की कतार की तस्वीरें अब आम हो गई हैं। वहीं एक ऐसा श्मशान घाट भी है, जो मृतकों के परिजनों को आसरा दे रहा है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में भदभदा विश्राम घाट (Bhadbhada […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved