जबलपुर। गुजरात पुलिस (Gujrat Police) की विगत दिनों मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) में हुई दस्तक और नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir injection) के मामले में जबलपुर (Jabalpur) से की गई गिरफ्तारी से पूरा पुलिस महकमा अलर्ट मोड (Alert Mode) पर आ गया है. गुजरात पुलिस(Gujrat Police) की दस्तक के बाद शनिवार को जिला प्रशासन नींद से जागा और ड्रग विभाग(Drug Department), पुलिस प्रशासन (Police Administration) और जिला प्रशासन ( District Administration) की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कई मेडिकल दवा दुकानों पर छापे मार कार्रवाई (Action on raids on medical drug stores) की.
दरअसल, विगत दिनों गुजरात पुलिस ने सपन जैन नाम के शख्स को अधारताल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था जो नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन आपूर्ति के इस खेल में जबलपुर से जुड़ा हुआ पाया गया है. सपन जैन के ठिकानों पर कार्यवाही की गई और दो दुकानों को सील कर दिया गया. इसमें सत्यम मेडिकोज और भगवती फार्मा सेल्स शामिल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved