• img-fluid

    फर्जी राशन कार्ड उपभोक्ताओं का खुलासा, लाखों नाम निकले झूठे, जानिए क्या है मामला

  • April 08, 2022


    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में खाद्य प्रणाली (Public Distribution System) को लेकर एक बड़ा खुलासा राज्यसभा में हुआ है. जिसमें सरकार ने बताया कि राज्य में पिछले आठ वर्षों के दौरान 646337 राशन कार्ड फर्जी पाए गए. पूरे देश में हिमालयी राज्यों में उत्तराखंड के बाद असम का नंबर आता है.

    जानकारी के मुताबिक राज्य में 2014 से 2021 के बीच सत्यापन अभियान में फर्जी या जाली होने के कारण राशन कार्ड को रद्द किया गया है. वहां राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में अब जल्द ही फिर से सत्यापन अभियान शुरू किया जाएगा.

    राज्यसभा में पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में बताया गया है कि से मिली इस जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्य में बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए. असल में केंद्र सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना लागू की थी और इसके बाद किए गए राशन कार्डों के सत्यापन में ये मामला सामने आया और इसके बाद 6.4 लाख से ज्यादा राशन के कार्ड को कैंसिल किया गया है.



    राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में पिछले आठ साल के दौरान रिकॉर्ड संख्या में फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं और इसमें सबसे अहम भूमिका 2014 में लागू हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून की है. केन्द्रीय योजना लागू होने के बाद राज्य में राशन कार्डों का सत्यापन अभियान चलाया गया था. जिसमें ये मामला सामने आया था. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश (टीपीडीएस) के तहत उपभोक्ता मानकों से बाहर के राशन कार्डों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए.

    इसके साथ ही राशन कार्ड को आधार से लिंक करने, बायोमेट्रिक सिस्टम से राशन वितरण शुरू करने के बाद राज्य में बड़ी संख्या में फर्जी राशन कार्ड पकड़े गए हैं. वहीं राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति सचिव भूपाल सिंह मनराल का कहना है कि राज्य में सरकार फिर से राशन कार्ड के सत्यापन के लिए अभियान चलाएगी. हालांकि सरकार समय समय पर इस तरह के अभियान चलाती है.

    उनका कहना है जो कार्ड धारक गरीबी रेखा से नीचे के मानकों को पूरा नहीं करते हैं उनके राशन कार्ड बदल दिए जाते हैं या फिर उन्हें कैंसिल कर दिया जाता है. उनका कहना है कि अब रसरकार अगले एक-दो महीने में एक बार फिर राशन कार्डों के सत्यापन का अभियान शुरू करेगी.

     

    Share:

    कर्नाटक-महाराष्ट्र में मंदिरों-मस्जिदों को नोटिस, तय सीमा से अधिक आवाज पर होगी कार्रवाई

    Fri Apr 8 , 2022
    बेंगलुरु/मुंबई। धार्मिक स्थलों (religious places) पर लगे लाउडस्पीकरों (Loudspeakers installed) की आवाज को लेकर कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार (Government of Karnataka and Maharashtra) ने सख्त रुख अपनाया है। दोनों ही राज्यों में लाउडस्पीकरों की आवाज तय सीमा में रखने को लेकर नोटिस जारी कर कहा गया कि उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। बेंगलुरु के पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved