नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर जनकपुरी इलाके में कारोबारी (businessman) के घर छापा (raid) मारने से पहले दो दिन ट्रेनिंग की गई थी। रेड के लिए सभी आरोपियों को अलग-अलग भूमिका सौंपी गई थी, जिसे उन्होंने बेहद पेशेवर ढंग से निभाया, लेकिन सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) से आरोपियों की पोल खुल गई। गिरफ्त में आए आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ है।
पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप ने आयकर विभाग में तैनात अपने दोस्त दीपक कश्यप के साथ मिलकर फर्जी टीम बना डाली। सात सदस्यीय टीम ने एक अगस्त की सुबह 61 वर्षीय कारोबारी के घर पर छापा मारा। उन्हें उम्मीद थी कि कारोबारी के घर में करीब एक हजार करोड़ रुपये का काला धन हो सकता है।
गिरोह के सदस्य 20 मिनट तक घर में रहे
यह फर्जी टीम जब कारोबारी के घर में घुसी तो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में इनकी गतिविधि कैद हो गईं। सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल फुटेज में गिरोह के सदस्य घर में घुसते दिख रहे हैं। इस टीम की महिला सदस्य बेहद इत्मीनान से घर की जांच करती हैं। इस बीच वर्दी पहने हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप घर में प्रवेश करता है और सीधे दूसरे कमरे में चला जाता है। करीब 20 मिनट तक गिरोह के सदस्य घर में रहे। वे जाते हुए परिवार को चेतावनी की मुद्रा में संकेत देते दिखाई दिए।
वहीं, पुलिस ने दीपक और कुलदीप समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी महिला सदस्य समेत तीन आरोपी फरार हैं। एसएचओ अंतरिक्ष आलोक की टीम आरोपियों की तलाश में छापामारी कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved