img-fluid

नकली पुलिस ने दुग्ध संघ के अधिकारी के इंजीनियर बेटे को उठाया

June 04, 2022

इंदौर क्राइम ब्रांच के नाम पर खंडवा में पहुंची नकली पुलिस

माता-पिता खंडवा से लेकर इंदौर में कई अधिकारियों से मिले, नहीं मिला कोई सुराग

इंदौर। खंडवा दुग्ध संघ (Khandwa Milk Union) के एक अधिकारी के इंजीनियर बेटे को क्राइम ब्रांच इंदौर (crime branch indore) के नाम से कार में आए कुछ लोग उठाकर ले गए। उसके माता-पिता खंडवा से लेकर इंदौर तक के पुलिस अफसरों से मिले, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। आशंका है कि पुलिस की कोई और एजेंसी या फिर कोई और क्राइम ब्रांच के नाम से उसे उठा ले गया।


कल दोपहर खंडवा दुग्ध संघ के एक अधिकारी और उनकी पत्नी पहले साइबर सेल पीपल्याहाना पहुंचे और बताया कि उनका बेटा इंजीनियर है और नोएडा में नौकरी करता है। अभी वर्क फ्रॉम होम चल रहा है। इसके चलते कुछ दिन खंडवा तो कुछ दिन नोएडा में रहता है। कल कार में कुछ लोग आए और बोले कि वे इंदौर क्राइम ब्रांच की साइबर सेल से आए हैं और कुछ बताए बिना उसे साथ ले गए। कुछ देर बाद माता-पिता खंडवा थाने पहुंचे और पूछा कि उनके बेटे को लेने कोई पुलिस आई थी क्या? इस पर पता चला कि यहां पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। इस पर वे इंदौर आए और साइबर सेल के पीपल्याहाना ऑफिस पहुंचे, लेकिन वहां कहा गया कि वे किसी को नहीं लाए हैं। फिर वे क्राइम ब्रांच पहुंचे और एडिशनल कमिश्नर राजेश हिंगनकर से मिले। हिंगनकर ने स्टाफ से बात करने के बाद बताया कि उनके यहां की टीम किसी को नहीं लाई है, न ही इंदौर पुलिस किसी को लाई है। इसके बाद माता-पिता रोने लगे। आशंका है कि किसी और शहर की पुलिस इंदौर के नाम से इंजीनियर को ले गई है। परिवार को आशंका है कि कहीं उसका अपहरण तो नहीं हो गया। इसके चलते वे फिर शिकायत लेकर खंडवा पुलिस के पास पहुंचे हैं।

Share:

इंडिगो ने आज फिर निरस्त की अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता की उड़ानें

Sat Jun 4 , 2022
इंदौर। देश (country) की प्रमुख निजी एयरलाइंस इंडिगो ( private airlines indigo) कुछ दिनों से अपनी उड़ानें निरस्त करने को लेकर यात्रियों (passengers) की परेशानी का कारण बनी हुई है। कंपनी (company) ने आज फिर इंदौर (indore) से अहमदाबाद (ahmedabad), चेन्नई (chennai) और कोलकाता (kolkata) की उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके कारण इन उड़ानों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved