• img-fluid

    नकली पुलिस ने की पेंटर से ठगी थाने के सामने छीन लिए पैसे

  • March 14, 2024

    इंदौर। नकली पुलिस (fake police) बनकर दो ठगों ने पेंटर (painter) से रुपए छीन लिए। दोनों ही ठग पेंटर के घर पहुंचे और पेंटर और उसकी पत्नी को पहले थाने लाए, इसके बाद पेटर की पत्नी को तो घर रवाना कर दिया, लेकिन पेंटर को डरा धमकाकर उससे रुपए खाते में डलवा लिए। दूसरे दिन बचे पैसे लेने के चक्कर में एक नकली पुलिसवाला पकड़ा गया।


    तुकोगंज पुलिस (tukoganj police) ने बताया कि संजू पानौला निवासी पंचम की फेल की शिकायत संयोग गुप्ता और मनोज निवासी देपालपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल 12 तारीख को संजू के घर दो व्यक्ति आए। उनके पास पुलिस का वाकी-टाकी और मप्र पुलिस लिखा पर्स था। दोनों कथित पुलिसवाले संजू को उसकी पत्नी याशिका के सामने कहने लगे कि तुम्हारी सास ने तुम्हारे खिलाफ पुलिस कम्पलेन की है। तुमने याशिका से जबरदस्ती झूठी शादी की है। तुम्हें थाने चलना पड़ेगा। दोनों ही पुलिस वाले संजू और याशिका को पलासिया स्थित महिला थाने लेकर गए और थाने के बाहर खड़ा कर दिया। दोनों कथित पुलिसवालों ने याशिका को वहां से घर रवाना कर दिया और संजू को धमकाकर उससे 40 हजार रुपयों की मांग करने लगे। संजू ने 3 हजार तो वहीं से उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए, बाकी के पैसों के लिए वह दोनों कथित पुलिसवालों को बड़ी बहन सोनिया राठौर के घर देवास नाका लेकर गया। सोनिया ने दोनों पुलिसवालों को 5 हजार रुपए दे दिए। इसके बाद पंचम की फेल में रहने वाली छोटी बहन रीना के पास दोनों को लेकर गया और रीना ने भी दोनों को 2 हजार रुपए दे दिए। दोनों कथित पुलिसवालों ने बचे रुपए दूसरे दिन देने की मोहलत दी और चले गए। दूसरे दिन दोबारा संजू को कथित पुलिसवालों ने फोन लगाया और बचे रुपए मांगे तो संजू ने महिला थाने के सामने उन्हें आने को कहा। संजू दोनों बहनों के साथ वहां पहुंचा और शक होने पर उसने एक पुलिसवालों को लोगों की मदद से पकडक़र तुकोगंज पुलिस को सौंपा। पकड़ाए शख्स ने खुद का नाम संयोग गुप्ता बताया, वही दूसरे साथी का नाम मनोज बताया। दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

    Share:

    लोकसभा चुनाव के लिए मतदान केन्द्रों की सर्वे रिपोर्ट तैयार में जुटा निगम का अमला

    Thu Mar 14 , 2024
    चार माह पहले ही संवारे थे 1600 मतदान केन्द्र इंदौर। लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू होना हैं और इसी के चलते मतदान केन्द्रों पर तमाम पुख्ता प्रबंध के लिए नगर निगम का अमला आचार संहिता लगने के पहले ही सक्रिय हो गया है। विधानसभा चुनाव के लिए चार माह पहले ही शहरी क्षेत्र 1600 के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved