• img-fluid

    फर्जी अधिकारी ने डेढ़ लाख ठगे

  • July 08, 2020

    – मुंबई से आकर होटल में ठहरा था, इन्दौरी युवक को एयरपोर्ट पर नौकरी लगाने का दिया था झांसा
    इन्दौर। भंवरकुआं क्षेत्र स्थित एक होटल में ठहरे मुंबई के एक ठगोरे ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर इन्दौरी युवक से डेढ़ लाख की राशि ठग ली। यही नहीं उसने तीन अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी की। आरोपी ने स्वयं को कस्टम अधिकारी बतायाथा।
    भंवरकुआं थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी के मुताबिक एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले गौरव सिकरवार जो बीएससी कम्प्यूटर साइंस का स्टूडेंट है और यहां पीएससी की तैयारी कर रहा है। दो दिन पूर्व वो भंवरकुआं क्षेत्र की होटल प्रशांत में ठहरे अब्दुल रऊफ हसवारे निवासी मुंबई से वह मिला था, जिसे अब्दुल ने एयर लाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा दिया और इसके बदले में उसने करीब 1 लाख 60 हजार की राशि भी ले ली। जब बाद में गौरव एयरपोर्ट गया और जानकारी निकाली तो ऐसी कोई भी वेकेंसी नहीं निकलने की बात सामने आई। इस बीच संबंधित व्यक्ति से गौरव ने बात करने का प्रयास किया तो उसका मोबाइल बंद मिला। टीआई त्रिपाठी ने बताया कि तीन अन्य लोगों को भी नौकरी दिलाने का झांसा देकर मुबइयां ठगोरों ने उनसे पैसे ऐंठ लिए। फिलहाल पुलिस भंवरकुआं ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

    Share:

    70 से 80 के दशक तक फिल्मों में छाई रहीं, फिर परिवार के नियमों में बंध गईं

    Wed Jul 8 , 2020
    – आज है ख्यात अभिनेत्री नीतू सिंह का जन्म दिन इंदौर। अभिनेत्री नीतू कपूर आज को 62 साल की हो जाएगी। 8 जुलाई, 1958 को जन्मी नीतू कपूर 70 से 80 के दशक तक भारतीय फिल्म जगत में छाईं रही। नीतू और ऋषि की जोड़ी न सिर्फ फिल्मों बल्कि रियल लाइफ में भी पसंद की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved