• img-fluid

    Fake News को लेकर सरकार के साथ Twitter ने की बैठक, कहा- कानूनों और नियमों का होगा पालन

  • February 11, 2021

    नई दिल्ली । फेक न्यूज और सनसनीखेज सामग्री प्रसारित करने को लेकर विवाद में जुड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर ने भारत सरकार को बताया है कि वह देश के कानूनों और नियमों का पालन करेगा। ट्विटर अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह भारत में अपनी सेवाओं को कायम रखने की दिशा में काम करते रहेंगे। ट्विटर ने भारत सरकार के साथ बेहतर तालमेल रखने के लिए सरकार से आग्रह भी किया।


    केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने ट्विटर के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक की। सचिव ने ट्विटर पर ‘फार्मरजेनोसाइड (किसानों का नरंसहार) जैसे आपत्तिजनक हैशटैग चलाए जाने का मुद्दा उठाया। सरकार ने ट्विटर से इस हैशटेग को हटाने के निर्देश पर ट्विटर के रवैए को लेकर सख्त नाराजगी व्यक्त की।

    सरकार की ओर से कहा गया कि आपत्तिजनक और आधारहीन हैशटैग के जरिए गलत सूचनाओं का प्रसारण हालात को बिगाड़ता है तथा आग में घी डालने का काम करता है। यह न तो पत्रकारिता संबंधित स्वतंत्रता है न ही संविधान के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत हासिल की गई अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता। सरकार ने इस संबंध में हैशटैग ‘फार्मर जेनोसाइड’ का मुख्य रूप से उल्लेख किया।

    सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ट्विटर के अनुरोध पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव ने ट्विटर के ग्लोबल पब्लिक पॉलिसी उपाध्यक्ष मोनिक मेहे और कानूनी मामलों के उप-महाप्रबंधक और उपाध्यक्ष जिम बेकर के साथ एक आभासी बातचीत की।

    ट्विटर ने इससे पहले आज सुबह सरकारी आदेशों को न मानने के मुद्दे पर सफाई दी थी और कहा था कि वह सरकार के साथ संपर्क-संवाद बनाते हुए भारतीय कानून के तहत विकल्प तलाश रहा है। ट्विटर की इस सफाई को सरकार ने ‘असामान्य’ बताते हुए कहा था कि जल्द ही इसपर प्रतिक्रिया दी जाएगी।

    अपनी सफाई में ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में सरकार के कानूनी अनुरोधों के जवाब में की गई कार्रवाइयों की जानकारी दी थी। साथ ही बताया था कि उसकी ओर से बुधवार तक उठाए गए कदमों की जानकारी सरकार को दी गई है। पोस्ट में कहा गया था कि ट्विटर भारत सरकार के साथ सम्मानजनक ढंग से संपर्क-संवाद बनाए हुए है।

    ब्लॉग पोस्ट में कहा गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने पिछले 10 दिनों के दौरान ट्विटर को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत अलग-अलग रोक लगाने संबंधित आदेश दिए हैं। इनमें से दो त्वरित रोक संबंधित आदेश थे जिनका अस्थायी रूप से पालन भी किया गया था। हालांकि बाद में रोक को हटा लिया गया। ऐसा इसलिए किया गया कि ट्वीटर उन्हें भारतीय कानूनों के तहत सही मानता है। मंत्रालय को इसकी सूचना दिए जाने के बाद सरकार ने गैर-अनुपालन नोटिस भेजा है।

    ट्विटर ने कहा कि सरकार के कहे अऩुसार काफी कुछ प्रयास किए गए हैं। इनमें हानिकारक सामग्री वाले हैशटैग की दृश्यता को कम करना और उसे ट्रेंड बनने और सर्च में दिखाई देने से रोकना शामिल है। इसके अलावा 500 ट्विटर खातों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें स्थाई तौर पर हटाया गया है। आज ही कुछ खातों को भारत के लिए ब्लॉक कर दिया गया है यानी वह भारत के बाहर ही देखे जा सकेंगे। वहीं दूसरी ओर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाए रखने के लिए कुछ समाचार मीडिया संस्थाओं, पत्रकारों, कार्यकर्ता और नेताओं के खातों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

    Share:

    जानिए Dhoni, Kohli और अन्य बड़े क्रिकेटर्स के भाइयों के बारे में

    Thu Feb 11 , 2021
    नई दिल्ली। दुनियाभर के अलग-अलग देशों से सगे भाईयों की कई जोड़ियों ने क्रिकेट के खेल में खूब अपना नाम कमाया है। यहां तक कि एक ही परिवार से आने वाले भाईयों ने विश्व क्रिकेट (World cricket) में भी अपनी छाप छोड़ी है। इसमें इरफान-यूसुफ पठान, ग्रेग-इयान चैपल, मार्क-स्टीव वॉ, एंडी-ग्रांट फ्लॉवर जैसे कई और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved