नई दिल्ली । इस बारे में बुधवार को जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मुरादाबाद जिले(Moradabad district) के रहने वाले रोहित (Rohit)(34) के रूप में हुई है। आरोपी शख्स को भारतीय जनता पार्टी(Bharatiya Janata Party) के पदाधिकारी अनिल शर्मा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने मंगलवार को फेसबुक पेज पर वायरल पोस्ट देखने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
सहायक पुलिस आयुक्त (इंदिरापुरम) स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान, रोहित ने स्वीकार किया है कि उसने अपने फेसबुक पेज के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए फर्जी खबर पोस्ट की थी। सिंह के अनुसार इस मामले में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि IT एक्ट (सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम) के प्रावधानों के तहत भी आरोप लगाए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ‘इंदिरापुरम पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और इलेक्ट्रॉनिक निगरानी की मदद से आरोपी को वसुंधरा कॉलोनी में हिंडन नदी बैराज के पास से गिरफ्तार कर लिया।’ सिंह ने कहा कि उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved