img-fluid

शहर में दवा-दारू के साथ बिक रही नकली सामग्री भी

June 22, 2021

  • गोरखधंधे चरम पर लोगों की जान से हो रहा खिलवाड़

जबलपुर। शहर में दवा दारु के साथ अब नकली सामग्री की भी भरमार मची हुई है। जहां-तहां नकली घी, नकली दवाईयां और मिलावटी शराब के साथ अब शैम्पू से लेकर अन्य नकली सामग्री भी बेधड़क बिक रहीं है। जिससे लोगों की जान पर तो बन ही रहीं है, तबीयत से उनकी जेब भी ढीली हो रहीं है। जानकारी अनुसार शहर में नकली गद्दों से लेकर ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल व बाईक के पाटर््स सहित अन्य सामग्री नकली तैयार कर महंगे दामों में बेची जा रहीं है। इसका खुलासा समय समय पर पुलिस द्धारा की गई कार्रवाई में हुआ है। जहां सर्वो सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों के ऑयल व अन्य सामग्री नकली बनाकर बेचते हुए लोगों को पकड़ा गया था। नकली सामग्री बेचकर होने वाले कई गुना मुनाफे ने लोगों को इंसानियत का दुश्मन बना डाला। जिसका जीता जागता उदाहरण हालही में कोरोना संक्रमण के दौरान देखने को मिला। जहां ग्लूकोज व नमक से तैयार कर नकली रेमडेसिविर इंजेक्शनों का प्रयोग कर लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया। वहीं बीती शाम ओमती पुलिस ने नये मोहल्ले स्थित लॉज से आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो कि यहां लॉज में रुककर नकली शैम्पू तैयार कर उन्हे बेच रहे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अन्य स्थानों में भी उक्त नकली शैम्पू बेचने का कार्य किया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

मनमाने दामों में बिक रहीं नकली शराब
सूत्रों की माने तो शहर में मिलावटी शराब की बिक्री भी चरम पर है। पूर्व में नकली शराब से प्रदेश में हुई मौतों के बाद एक मर्तबा आबकारी अमला गहरी नींद में चला गया है। यहीं कारण है कि सारे नियमों को ताक पर रखकर शराब को मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है। कई स्थानों पर मिलावटी शराब की बिक्री भी जोरो पर है, क्योकि इनकी जांच परख करने वाले कार्रवाई से कोई वास्ता नहीं रख रहे है।

Share:

Jet Airways कंपनी जल्द भर सकती है उड़ान, NCLT ने रिजॉल्यूशन प्लान को दी मंजूरी

Tue Jun 22 , 2021
नई दिल्ली। संकट में फंसी एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की मुंबई बेंच ने कुछ शर्तों के साथ जेट एयरवेज के लिए कालरॉक कैपिटल और मुरारी लाल जालान के रिजॉल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। मालूम हो कि जेट एयरवेज का परिचालन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved