चुनाव लडऩे के लिए उतावले नेता की हरकत…
इन्दौर। पांच नंबर में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in indore seat number five) लडऩे का दावा करने वाले कांग्रेसी स्वप्निल कोठारी (Congress Swapnil Kothari) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस के ब्लाक और मंडलम स्तर के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी। सूची में बाकायदा सभी के मोबाइल नंबर और जिस क्षेत्र का पदाधिकारी उन्हें बनाया है, उसकी जानकारी भी हैं। दूसरी ओर कांग्रेसियों ने कहा कि कांग्रेस के संविधान में ऐसा कोई नियम हैं ही नहीं कि कोई भी पदाधिकारियों की नियुक्ति कर दें।
दरअसल शहर कांग्रेस की कार्यकारिणी (City Congress Executive) भंग होने के बाद अब नई कार्यकारिणी का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद मंडलम् और ब्लाक स्तर की कार्यकारिणी की घोषणा भी होना है, जिसके लिए संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से नाम मांगे गए थे। इसी बीच इंदौर के अध्यक्ष का मामला फंस गया और पूरी कार्यकारिणी अटक गई। नए अध्यक्ष अपने हिसाब से कार्यकारिणी बनाएंगे और उसका अनुमोदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगी, लेकिन कल सोशल मीडिया पर कांग्रेस के एक पदाधिकारी स्वप्निल कोठारी ने पांच नंबर विधानसभा की कार्यकारिणी ही घोषित कर दी। कोठारी पांच नंबर विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लडऩे की दावेदारी कर रहे हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बकायदा पूरी सूची डाली और उसमें ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष तथा सेक्टर अध्यक्षों के नाम और उनके फोन नंबर भी जारी कर दिए। चार पेज की यह सूची कल दिनभर कांग्रेस में चर्चा का विषय रही। सूची में कोठारी ने अपने समर्थकों के नाम शामिल किए हैं, इससे कांग्रेस की राजनीति भी गरम हो गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस के संविधान में कहीं भी नहीं लिखा है कि कोई भी सूची जारी कर दें। ऐसे तो सब अपने-अपने हिसाब से अपनी सूची बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर देंगे और कांग्रेस में नई परंपरा शुरू हो जाएगी। कोठारी ने स्वीकारा कि सभी मेरे समर्थकों के नाम हैं, लेकिन सूची जारी करने के मामले में उन्होंने कहा कि ये संभावित सूची हैं।
कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की गई है, ये संभावित नाम हैं। हां यह सही है कि ये सभी मेरे 5 नंबर विधानसभा के समर्थक हैं।
-स्वप्निल कोठारी, कांग्रेस नेता
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved