इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने आज सुबह चंदन नगर क्षेत्र (Chandan Nagar area) के अंतर्गत जवाहर टेकरी में नकली शराब बनाने के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई करते हुए शराब बना रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 150 लीटर शराब जब्त की गई। बताया जा रहा है कि होली के लिए माल तैयार किया जा रहा था, जो मदिराप्रेमियों के लिए घातक हो सकती थी।
मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच के एसपी निमिष अग्रवाल (SP Nimish Agarwal) को सूचना मिली थी कि जवाहर टेकरी के पास शराब दुकान के अहाते से लगे एक गोडाउन में नकली शराब बनाई जा रही है। उसके आधार पर आज सुबह करीब 6 बजे क्राइम ब्रांच ने छापा मारा और आनंद जायसवाल (Anand Jaiswal), विपिन तोमर, आकाश वैश्य, राहुल यादव, हरीश व धर्मपाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 18 पेटी शराब के अलावा 150 लीटर नकली शराब भी जब्त की। एसपी ने बताया कि आरोपी कई दिनों से यह माल तैयार करने में लगे थे।
कबाडिय़ों से खरीदते थे बोतलें
बताया जा रहा है कि नकली शराब का धंधा करने व बनाने वाले कबाडिय़ों से शराब की खाली बोतलें और ढक्कन खरीद लेते थे, जिनमें पानी और रंग मिलाकर शराब बनाने के बाद उसमें भर देते थे। पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि होली और रंगपंचमी पर उक्त नकली शराब बाजार में खपाई जाने वाली थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके सरगनाओं की जानकारी भी ले रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved