• img-fluid

    सीधी जिले में फर्जी लेडी सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, पुलिस की वर्दी में की 70 हजार रुपए की ठगी

  • November 17, 2024

    सीधी । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में सिटी कोतवाली पुलिस (Police) ने एक नकली महिला सब इंस्पेक्टर (Fake lady sub inspector) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। आरोप है कि एक गरीब महिला को जमोड़ी थाने में साफ-सफाई की नौकरी दिलाने के नाम पर इस नकली महिला सब इंस्पेक्टर ने 70 हजार रुपये ऐंठ लिए। आरोपी खुद को जमोड़ी थाना प्रभारी बता रही थी। आरोपी महिला के खिलाफ पुलिस ने धारा 205, 318(4) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    पूरा मामला सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ का है। बताया जाता है कि एक महिला ने खुद को सब इंस्पेक्टर बताकर दूसरी महिला को थाने में साफ सफाई की सरकारी नौकरी का झांसा देकर उससे 70 हजार रुपए ठग लिए। जब पीड़ित महिला को नौकरी नहीं मिली तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने फर्जी लेडी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित महिला का नाम शांति साकेत है।


    आठ जुलाई को पीड़ित महिला की मुलाकात सम्राट चौक स्थित एक चूड़ी की दुकान में फर्जी सब इंस्पेक्टर अनारकली उर्फ रेखा साकेत से हुई थी। उसने पीड़ित महिला को अपनी बातों के झांसे में लिया और थाने में साफ सफाई की नौकरी दिलाने के बहाने उससे 70 हजार रुपैये ठग लिए। पीड़ित महिला शांति साकेत सरकारी नौकरी के लालच में उसके झांसे में आ गई। जब उसे इस बात का पता चला की वो ठगी का शिकार हो गई है तो उसने शिकायत दर्ज कराई।

    पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नकली सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से थानेदार की वर्दी एवं अन्य सामग्री जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 205,318 (4) के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी की बुलेट पर पुलिसिया अंदाज की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

    फर्जी महिला एसआई की उम्र 25 साल है। आरोपी सिंगरौली जिले के देवसर की रहने वाली है। महिला शादीशुदा है। उसके पति का नाम लवकेश साकेत है जो बाहर मुंबई में मजदूरी का काम करता है। आरोपी महिला 6 महीने पहले सीधी आई है जहां अपने बच्चे को पढ़ाने के लिए उसने एक स्कूल में एडमिशन कराया है। आरोपी महिला जोगीपुर में एक किराए के मकान में अकेले रहती थी।

    Share:

    Odisha: गोबर के ढेर से नोटों के कई बंडल बरामद, दो राज्यों की पुलिस ने की गांव में छापेमारी

    Sun Nov 17 , 2024
    नई दिल्ली. हैदराबाद (Hyderabad) और ओडिशा (Odisha) की पुलिस (Police) टीमों द्वारा शनिवार को जब बालासोर (Balasore) जिले के एक गांव में छापेमारी की गई तो अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां गाय के गोबर के ढेर से भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved