रतलाम। ज्यादातर लोग सस्ते में Apple का iPhone खरीदना चाहते हैं। लोगों की इसी कमजोरी का फायदा उठाते हुए कई मोबाइल दुकानदार (mobile shop) कम कीमत पर iPhone के नकली लोगो लगा कर बेच रहे हैं। इसे देखते हुए अब टेक कंपनी Apple ने ऐसे नकली iPhone के Logo लगाने वालों के खिलाफ पुलिस (police) में शिकायत की है। जिसके बाद रतलाम पुलिस (Ratlam Police) ने कुछ मोबाइल शॉप पर तलाशी के दौरान नकली एप्पल लोगों की एसेसरीज को जब्त किया है। दुकानों पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की उन सभी एसेसरीज पर एप्पल iphone कंपनी के नकली लोगो (logo) लगाकर बेचा जा रहा था। जिससे कंपनी की साख खराब हो रही थी। नकली लोगो लगाकर रतलाम में एसेसरीज बेचने की जानकारी गुजरात से आये एप्पल कंपनी के अधिकारी विशाल सिंह जडेजा ने रतलाम आकर पुलिस को लिखित शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर कई मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज दुकानों की तलाशी ली। जिसमे नकली एप्पल iphone लोगो लगी एसेसरीज मिली।
यह नकली iphone एप्पल लोगो बनाये कहा जाते है, यह नकली एसेसरीज कहां से आती है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन जब ज़ी मीडिया ने दुकानों पर जाकर इसकी जानकारी निकाली, तो ज्यादातर मोबाइल दुकान संचालक ने बताया कि सारी एसेसरीज दिल्ली (Accessories Delhi) से लाई जाती है। हर कम्पनी के लोगो की मोबाइल एसेसरीज मिल जाती है, जिनमे मोबाइल कवर, मोबाइल चार्जर, केबल, सभी नकली लोगो लगे एसेसरीज मिल जाते है। इसके अलावा एप्पल कंपनी ने लोगों को ऐसी नकली कंपनियों से प्रोडक्ट खरीदने से बचने को कहा है। वहीं, असली फोन पहचानने के लिए ग्राहक को हमेशा अपने प्रोडक्ट का सीरियल नंबर एप्पल के ऑफिशियल वेबसाइट से क्रॉस चेक करना चाहिए। इसके अलावा IEMI नंबर की मदद से भी असली प्रोडक्ट की पहचान की जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved