उज्जैन। माधव नगर थाना पुलिस (Madhav Nagar Police Station) ने एक शिकायत के बाद इंदौर के बदमाश को हिरासत में लिया है। आश्चर्यजनक बात यह है कि बदमाश के कब्जे से जप्त की गई इनोवा कार पर आयकर आयुक्त इंदौर (Commissioner of Income Tax Indore) की प्लेट लगी हुई थी। पूछताछ में सामने आया कि बदमाश ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए खुद को आयकर आयुक्त बताता था। मक्सी रोड स्थित कैसरबाग में रहने वाले सत्यनारायण सोलंकी को पीडब्ल्यूडी विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले इंदौर के बदमाश दीपक बैरवा निवासी इंदौर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि आरोपित जब भी उससे मिलने के लिए उक्त कार में ही आता था। उसके पास आयकर विभाग की कुछ फाइलें भी रखी हुई रहती थी, किंतु सत्यनारायण को उस पर शंका हो गई। जिसके बाद माधव नगर थाने में इसकी शिकायत की।
इनका कहना है शिकायत के बाद आरोपित को हिरासत में लिया गया है। आरोपी फर्जी तरीके से खुद को आयकर आयुक्त बताकर सरकारी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। उसके कब्जे से एक कार भी बरामद की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved