• img-fluid

    नेस्ले के नाम पर बेच रहे थे फर्जी घी, 96 डिब्बों के साथ दो युवक गिरफ्तार

  • September 21, 2024

    नाभा। पंजाब के नाभा में नकली घी के 96 डिब्बों के साथ दो युवकों को पकड़ा गया है। दोनों नाभा के बाजार में नेस्ले कंपनी का नकली देसी घी दुकानदारों को बेचने के लिए आए थे। नाभा व्यापार मंडल को नकली घी के बारे में पता चला तो पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस ने दोनों को नकली देसी घी के 96 डिब्बों के साथ गिरफ्तार कर लिया। ये युवक बठिंडा की फैक्ट्री से नकली देसी घी लाकर नाभा के बाजारों में बेच रहे थे। इनके पास एक पिकअप गाड़ी भी बरामद की गई है, जिसमें ये नकली देसी घी बेचते थे। अब नाभा पुलिस ने इन दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ये युवक मल्टीनेशनल कंपनी नेस्ले का नकली देसी घी सस्ते दाम पर बेचकर मुनाफा कमा रहे थे। अभी तक नहीं पता कि इन्होंने कितना नकली देसी घी बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया है। इन दोनों युवकों ने कहा कि हम यह नकली देसी घी बठिंडा की किसी बड़ी फैक्ट्री से लाकर विभिन्न स्थानों पर बेचते थे। इनकी पहचान जगसीर राम और सोमा राम के रूप में हुई है, जो जिला मानसा के निवासी हैं। जब इन युवकों ने नाभा के बाजार में दुकानदारों को सस्ते दाम पर बेचना शुरू किया, तो दुकानदारों ने उन्हें दबोच लिया और तुरंत नाभा व्यापार मंडल को बुलाया और फिर नाभा पुलिस को सूचित किया।


    इस मौके पर नकली देसी घी बेचने वाले युवकों ने कहा कि हम यह घी बठिंडा की बड़ी फैक्ट्री से लाकर यहां बेचने आए थे। यह हमारा तीसरा चक्कर था। उन्होंने अपनी गलती मानते हुए कहा कि हम आगे से यह काम नहीं करेंगे। हम यह दुकानदारों को सस्ते दाम पर बेचते थे। उन्होंने कहा कि हम यह डिब्बा 320 रुपये का बेचते थे, जबकि असली घी की कीमत लगभग 600 रुपये है।

    इस मौके पर नाभा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमनाथ ढल्ल ने कहा कि ये दोनों युवक पिकअप गाड़ी पर नेस्ले कंपनी का देसी घी बेचने के लिए दुकानदारों के पास आए थे, और जब उन्होंने दाम पूछा तो ये पहले डिब्बे का दाम 400 रुपये बता रहे थे और धीरे-धीरे यह 300 रुपये पर आ गए। इसी कारण दुकानदारों को शक हुआ और हमें सूचित किया गया। मौके पर नेस्ले कंपनी के डीलर को भी बुलाया गया, और उसने भी स्पष्ट किया कि यह देसी घी नकली है। मौके पर हमने पुलिस को बुला लिया और पुलिस ने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। हम चाहते हैं कि इस तरह का घी बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

    इस मौके पर पुलिस के जांच अधिकारी नाजर सिंह ने कहा कि हमें नाभा व्यापार मंडल का फोन आया था कि दो युवकों के पास नकली देसी घी है। हमने मौके पर जाकर देखा और 96 डिब्बे नकली देसी घी के बरामद कर लिए हैं। मौके पर हमने डीएचओ को भी बुलाया, जिसने सैंपल भरकर ले गए हैं। ये बठिंडा से लाकर सस्ते दाम पर नाभा में बेचने आए थे। हमने इनके खिलाफ बीएनएस धारा 274, 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Share:

    BSNL 4G यूजर्स को मिलेगी धांसू सर्विस, सरकार ने बताया अपना रोड मैप

    Sat Sep 21 , 2024
    नई दिल्ली। अगर आप सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए BSNL का सिम खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन नेटवर्क को लेकर चिंता में हैं तो अब आपकी चिंता खत्म होने वाली है। BSNL यूजर्स को अब खराब नेटवर्क का सामना नहीं करना पड़ेगा। सरकार ने BSNL के नेटवर्क को बेहतर करने और कवरेज को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved