• img-fluid

    खजराना में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ाई

  • September 25, 2020


    ब्रांडेड कंपनियोंं के नाम पर घर पर ही बनाया जा रहा था घी, संचालक गिरफ्तार

    इन्दौर।  खजराना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने कल रात संयुक्त छापामार कार्रवाई करते हुए खजराना की कुएं वाली मस्जिद के पास नकली घी बनाने का कारोबार पकड़ा।

    एसपी पूर्व विजय खत्री के मुताबिक खजराना क्षेत्र स्थित कुएं वाली मस्जिद के पास एक मकान में नकली घी बनाने का कारोबार बेरोकटोक चल रहा था। कल रात ढाई बजे कार्रवाई करते हुए नकली घी बनाने वाले फैक्ट्री के संचालक अशरफ अली पिता शमशेर अली निवासी हबीब कॉलोनी खजराना को गिरफ्तार किया। यह सोयाबीन तेल एवं डालडा घी में एसेंस मिलाकर घी तैयार करता था। मौके से इलेक्ट्रानिक तौलकांटा मशीन, घी बनाने की मशीन के अलावा अमूल, सांची व नोवा कंपनी के रैपर भी मिले। इसके अलावा सिल्वर पन्नी, जिसमें घी पैक किया जाता था, भी जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान 15 खाली डिब्बे व 200 लीटर नकली घी कीमत 2 लाख रुपए जब्त किया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस गोरखधंधे में कितने लोग शामिल हैं।

    Share:

    अब एसपी की भी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना डाली

    Fri Sep 25 , 2020
    इन्दौर।   पश्चिम एसपी महेशचंद्र जैन की कल अज्ञात बदमाश ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना ली। जब किसी अधिकारी ने एसपी को फोन लगाकर नई प्रोफाइल के बारे में पूछा तो एसपी ने ऐसी कोई नई फेसबुक प्रोफाइल बनाने से इनकार किया। एसपी जैन ने तत्काल उक्त फर्जी प्रोफाइल को बंद करवाया। अब मामला क्राइम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved