भोपाल। नीलबड़ में एक इलेक्ट्रिकल्स दुकान संचालक को एक जालसाज ने ब्रांडेड कंपनी का जनरेटर बताकर तीन लाख रुपए में नकली जनरेटर थमा दिया। जनरेटर खराब होने पर फ रियादी ने चेन्नई स्थित कंपनी के कार्यालय में शिकायत की, तब कंपनी के अधिकारियों ने जांच कर बताया कि उक्त जनरेटर उनकी कंपनी का है ही नहीं। रातीबड़ पुलिस ने इस मामले में ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर है। रातीबड़ पुलिस के अनुसार सच्चिदानंद चौहान पिता लक्ष्मण सिंह चौहान 1250 के पास अर्जुन नगर में रहता है। उसकी नीलबड़ में चौहान इलेक्ट्रिकल्स नाम से दुकान है। उक्त दुकान पर करीब एक साल पहले भोजराज शिल्पी नाम का व्यक्ति आया था। शिल्पी ने खुद को आईशर टीएमटी कंपनी का प्रतिनिधि बनकर मिला और कंपनी का जनरेटर खरीदने का प्रस्ताव सच्चिदानंद चौहान को दिया। जनरेटर देखने के बाद तीन लाख रुपए में जनरेटर का सौदा हो गया। फ रियादी ने तीन लाख रुपए देकर 15 किलोवॉट का जनरेटर खरीद लिया। कुछ माह चलाने के बाद जनरेटर में खराबी आ गई। फ रियादी ने इसकी शिकायत कंपनी के चेन्नई स्थित मुख्यालय तक की। कंपनी ने मप्र में तैनात अपने प्रतिनिधि भेजकर जनरेटर की जांच कराई, तब पता चला कि जिस आईशरटीएमटी कंपनी का जनरेटर कहकर बेचा गया था, उक्त कंपनी का जनरेटर है ही नहीं। इसके बाद फ रियादी ने भोजराज शिल्पी की तलाश शुरू की। पड़ताल में सामने आया कि भोजराज की पिपलानी थाना क्षेत्र में दुकान है। वह डीजे सेट और जनरेटर बेचने का काम करता है। रातीबड़ पुलिस ने फ रियादी की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेेकर पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि आरोपी ने इसी तरह कई लोगों को नकजी डीजे सेट और जनरेटर बेच चुका है, हालांकि अभी एक ही फ रियादी पुलिस के पास पहुंचा है। पुलिस आज दोपहर बाद पूरे मामले का खुलासा भी करने जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved