• img-fluid

    वर्दी पहनकर वसूली कर रही नकली महिला आरक्षक Police के हत्थे चढ़ी

  • July 04, 2021

    • थाने में बनाए अजब-गजब बहाने, बोली देश सेवा के लिए पहनी वर्दी

    भोपाल। निशातपुरा थाना पुलिस ने कल शाम को एक नकली महिला आरक्षक को धर दबोचा। आरोपी युवती अपने ही मोहल्ले में कई दिनों से वर्दी पहनकर लोगों को धमका रही थी। वह कोहेफि जा, श्यामलाहिल्स और अन्य थाना क्षेत्र में भी वर्दी पहनकर लोगों में रौब झाड़कर वसूली कर चुकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती को गिरफ्तार कर कर लिया। गिरफ्त में आते ही आरोपी युवती देश सेवा के लिए वर्दी पहनने का हवाला देते हुए गिड़गिड़ाने लगी। हालांकि जालसाज महिला पर साधारण धाराओं में कार्रवाई कर थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया है।
    निशातपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक सप्ताह से एक नई महिला आरक्षक गश्त पर शाम को आ रही है। वह युवती लोगों को घरों के बाहर निकलने, सड़कों पर चलने और खेलते, लोगों से बात करते हुए लोगों को भी धमका रही है। कभी कोरोना प्रोटोकॉल तो कभी कानून-व्यवस्था बनाए रखने का हवाला देकर लोगों पर रौब झाड़ती है। यह सूचना मिलने के बाद पुलिस की ने पता किया तो हाउंसिंग बोर्ड कॉलेनी में काई महिला आरक्षक की तैनाती बीते चार-पांच दिन से अकेले नहीं की गई थी। इसके बाद पुलिस की दो टीमें शादी वर्दी में लगाई गईं। कल शाम को फि र यह युवती आरक्षक की वर्दी पहनकर लोगों पर रौब झाड़ते हुए दिखी। इसके बाद थाने के पुलिसकर्मी उसके पास से निकले तो वह उन पर भी पुलिसिया अंदाज में बात कर पूछताछ करने लगी। इसके बाद महिला आरक्षकों की मदद से पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि वह 22 वर्षीय प्रियंका अहिरवार है और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास की रहने वाली है। पिता का निधन हो चुका है। वह गे्रजुएशन कर चुकी है और यहां मां और बहन के साथ रहती है।

    थाने में गिड़गिड़ाने लगी
    पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह कई दिनों से नकली वर्दी, जिसमें असली वर्दी की तरह मप्र पुलिस लिखा हुआ पहनकर कोहेफि जा, श्यामलाहिल्स थाना क्षेत्र में भी घूमकर लोगों को रौब झाड़ चुकी है। आरोपी युवती ने स्वीकार किया कि वह कई दिनों से ऐसा कर रही है, लेकिन उसके खिलाफ किसी ने अड़ीबाजी व ब्लैकमेल करने संबंधी शिकायत नहीं की, इसलिए उसके खिलाफ सिर्फ नकली वर्दी का उपयोग करने की धारा लगाई गई है। युवती पूछताछ के दौरान थाने में गिड़गिड़ाने लगी और कहा कि वह तो देश सेवा करना चाहती थी। पुलिस में जाना चाहती थी, इसलिए उसने वर्दी बनवाकर पहनने लगी थी। पुलिस ने उसे थाने से ही छोड़ दिया है।

    Share:

    प्रियंका गांधी की देखरेख में लड़ेंगे चुनाव, सपा-बसपा से गठबंधन नहीं : कांग्रेस

    Sun Jul 4 , 2021
    लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए किसी समाजवादी पार्टी (SP) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के कोई बड़ा गठबंधन करने से इनकार के बाद कांग्रेस (Congress) की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने रविवार को भरोसा जताया कि उनकी पार्टी में इनमें से किसी से गठबंधन किए बिना चुनाव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved