img-fluid

इंदौर में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

September 18, 2021

इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) स्थित बाणगंगा (Banganga) इलाके में बीते शुक्रवार को पुलिस ने फर्जी दस्तावेज (Police fake documents) बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया।

इनपर अवैध तरीके से आधार कार्ड (Aadhar card), वोटर आईडी कार्ड (Voter ID Card), पैन कार्ड (pan card) और विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने का आरोप है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने दस्तावेजों को बनाने के लिए किसी खास वेब एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी महज 150 रुपये में नकली आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेन कार्ड और लाइसेंस बना रहे थे। इतना ही नहीं आरोपियों ने नकली सरकारी दस्तावेज बनाने की दुकान ही खोल रखी थी। वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कंप्यूटर और कई सॉफ्टवेयर जब्त किया है। इसके अलावा 500 से ज्यादा नकली कार्ड भी मिले हैं।


पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी महज 10 मिनट में किसी का भी आधार कार्ड, मार्कशीट, पैन कार्ड, लाइसेंस और आयुष्मान कार्ड बना देते है। हाथ की सफाई भी ऐसी थी कि असली दिखने वाले इन नकली कार्डों को कोई पहचान भी नहीं सकता कि यह नकली है।

दोनों आरोपी बीकॉम के छात्र हैं और एक खास एप्लीकेशन की मदद से मात्र 150 रुपये में फर्जी दस्तावेज तैयार कर देते थे। जब पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने अपने मुखबिर को दोनो छात्रों के पास भेजा तो दोनों छात्रों ने महज 150 रुपये में फर्जी आधार कार्ड बनाकर दे दिया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों को गिरफ्तार किया है।

Share:

भारतीय छात्रों के लिए राहत, अदालत ने ट्रंप कार्यकाल के H-1B वीजा नियमों में बदलाव को किया रद्द

Sat Sep 18 , 2021
वाशिंगटन। अमेरिका की एक संघीय अदालत ने शुक्रवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए ट्रंप कार्यकाल के H-1B वीजा नियमों में किए गए बदलाव को रद्द कर दिया। अदालत के इस फैसले से भारत समेत कई देशों के छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी।अदालत के इस फैसले से अमेरिका में नौकरी की तलाश कर रहे भारतीय छात्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved