उज्जैन । मध्य प्रदेश (MP) के उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील में खाद्य विभाग ने लक्ष्मी ऑयल नामक फर्म (firm called laxmi oil) को नकली डीजल (fake diesel) बनाने के आरोप में सील कर दिया। बताया जा रहा है कि इस जगह नकली बायो डीजल (bio diesel) बेचा जा रहा था।
जिले के खाद्य विभाग ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम चक कमेड़ में एक गैराज से 4 हजार लीटर नकली डीजल जब्त किया है। उपयोग में आनेवाले साल्वेंट आदि भी जब्त किए हैं। जिला प्रशासन आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रहा है। समझा जाता है कि रासुका की कार्रवाई होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved