img-fluid

MP के इस शहर में धड़ल्ले से चल रहा नकली नोटों का कारोबार, बैंक में जमा करते वक्त हुआ खुलासा

  • April 17, 2025

    शहडोल। शहडोल के कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली नोट का कारोबार लगातार सामने आ रहा है। बैंक में पैसा जमा करने के दौरान यह दूसरी बार नकली नोट पकड़े गए हैं, इस बार तो मामला हैरान कर देने वाला है, क्योंकि नोटों में अंकित नंबर लगभग एक ही सीरियल के हैं। बीते माह एक युवक एटीएम में नोट जमा करा रहा था, उस दौरान भी मशीन ने बैंक को अलार्म बजाकर यह जानकारी दी कि एटीएम में नकली नोट जमा कराई जा रही है। दोनों ही मामलों पर पुलिस ने जमा कर रहे खाता धारकों पर मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार पुलिस यह नकली नोट आ कहां से रहे हैं उन्हें पकड़ने में नाकाम क्यों है।

    पुलिस ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित इंडियन बैंक में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक किसान द्वारा बैंक में जमा कराए जा रहे रुपयों में नकली नोट पाए गए। सोहागपुर थाना क्षेत्र के जमुई गांव निवासी किसान सूर्यांश सिंह बघेल जो खेती-बाड़ी का काम करते हैं। उन्हें फसल बेचने के बाद जो पैसा मिला उसे उन्होंने बैंक जमा किया। किसान द्वारा लाए गए एक लाख रुपये में से बैंक कर्मियों ने नकली नोटों की पहचान की, जिनकी संख्या 500 सौ की 11 नोट थी। सभी नकली नोटों का सीरियल नंबर एक ही था, जिस पर बैंक कर्मियों ने मामले की शिकायत कोतवाली में की, कोतवाली पुलिस मामला दर्ज के मामले की पड़ताल में शुरू कर दी है।


    इंडियन बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि खाताधारक सूर्यांश सिंह बघेल बैंक पहुंचे थे और उन्होंने एक लाख रुपये अपने खाते में जमा करवाएं। जब हमारे कर्मचारियों ने नोटों को मशीन में डालकर गिनती की तो उसमें 500 सौ के 11 नोट नकली मिले। इसके बाद हमने पुलिस को मामले की शिकायत की पुलिस ने किसान पर मामला दर्ज कर लिया है।

    सोहागपुर क्षेत्र के जमुई गांव के रहने वाले किसान के परिजनों ने बताया कि वह अपने खेत को अधिया में एक दूसरे व्यक्ति को दे रखा है। जब फसल बिकी तो उस व्यक्ति ने किसान सूर्यांश को एक लाख रुपये दिए, जिन्हें वह बैंक में जमा करने पहुंचे थे। उन नोटों की गड्डी में बैंक कर्मचारियों ने बताया कि 11 नोट नकली हैं। किसान के परिजनों ने कहा कि हमें तो कुछ पता ही नहीं है, जिसने नोट दिया पुलिस उसे क्यों नहीं पकड़ रही है।

    बीते माह भी कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढार रोड में स्थित एक बैंक के एटीएम में नोट जमा कराने एक युवक पहुंचा था, नोट जमा करते वक्त बैंक का एटीएम ने सायरन बज कर बैंक कर्मचारियों को बताया कि उनके एटीएम में नकली नोट जमा हो रहे हैं। इस दौरान सुरक्षा कर्मी ने खाता धारक को मौके से पकड़ कर पुलिस को सूचना दी थी। कोतवाली थाना क्षेत्र में इन दिनो नकली नोट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन यह नोट आखिर आ कहां से रहे हैं पुलिस अब तक यह पता लगाने में नाकाम है।

    कोतवाली पुलिस ने बताया कि पुराने मामले पर युवक पर मामला दर्ज किया गया था, एटीएम में नकली नोट जमा करते वक्त बैंक कर्मचारियों ने हमें सूचना दी थी,लेकिन वह नोट युवक के पास जहां से आए थे अभी हम वहां तक नहीं पहुंच पाए हैं। अब किसान पर मामला दर्ज किया गया है,मामले की जांच जारी है।500 के11 नोट नकली मिले है।

    Share:

    इन राज्यों के स्टूडेंट्स नहीं जा सकेंगे ऑस्ट्रेलिया, वीजा पर लगा प्रतिबंध

    Thu Apr 17 , 2025
    नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में पढ़ाई का सपना रखने वाले हजारों छात्रों को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया ने यूपी, बिहार समेत देश के पांच राज्यों के छात्रों के लिए स्टूडेंट वीजा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन पर आरोप वीजा डॉक्यूमेंट्स में धोखाधड़ी का आरोप है, इसके अलावा ये भी आरोप लगाया गया है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved