बड़ी खबर

वाराणसी में 4 करोड़ रुपये कीमत की नकली कोविशील्ड वैक्सीन बरामद, 5 लोग गिरफ्तार


‌वाराणसी । यूपी एसटीएफ (UP STF) ने वाराणसी (Varanasi) जिले के लंका में कार्रवाई करते हुए 4 करोड़ रुपये कीमत की (Worth Rs. 4 crore) नकली कोविशील्ड वैक्सीन झायकोव-डी (Fake Covishield Vaccine, ZYCOV-D) व कोविड टेस्टिंग किट (Covid Testing Kit) बरामद की (Recovered) है और 5 लोगों को गिरफ़्तार किया (5 People Arrested) है। इसकी सप्लाई अन्य राज्यों में की जा रही थी ।


यूपी एसटीएफ ने बड़े पैमाने पर नकली कोविशील्ड, झायकोव-डी वैक्सीन और नकली कोविड टेस्टिंग किट बनाए जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की। देर रात छापेमारी में नकली कोविशील्ड, टेस्टिंग किट, पैकिंग मशीन, खाली वायल और अन्य नकली दवा बरामद हुई है। इस दौरान राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान सभी ने अपना आरोप स्वीकार कर लिया है।

आरोपी राकेश थवानी ने बताया कि वह संदीप, लक्ष्य, शमशेर, अरुणेश के साथ मिलकर नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बनाता था। इसके बाद इन्हें अलग-अलग राज्यों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ कर उनके गिरोह के बारे में जानकारी एकत्र करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है. बरामद दवाओं की कीमत मार्केट के हिसाब से 4 करोड़ रुपये है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी आरोपी दवा के व्यवसायी हैं। इनके बारे में पिछले साल आई कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ही जानकारी मिल रही थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन झायकोव-डी, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद की गई।

Share:

Next Post

Winter Olympics: चीन पहुंचते ही भारत को लगा झटका, एक सदस्य निकला कोविड पॉजिटिव

Wed Feb 2 , 2022
नई दिल्ली: भारत के शीतकालीन ओलिंपिक (Winter Olympics-2022) दल के मैनजर मोहम्मद अब्बास वानी (Mohammed Abbas Wani) को बीजिंग हवाई अड्डे पहुंचने पर कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया है. अब्बास वानी छह सदस्यीय भारतीय दल का हिस्सा हैं जिसमें एकमात्र खिलाड़ी कश्मीर के स्कीअर आरिफ खान (Arif Khan)हैं. आरिफ स्लालोम और जाइंट स्लालोम वर्ग […]