img-fluid

नरसिंहपुर का फर्जी कलेक्टर जबलपुर से पकड़ा, प्रशासनिक हलकों में हड़कंप

August 08, 2023

समीर खान, नरसिंहपुर: इस समय मध्यप्रदेश में चुनावों की तैयारी को लेकर तबादलों का दौर जारी है, रोजाना आदेश आ रहे हैं, अफसरान के तबादले भी हो रहे हैं, कुछ समय से यह ख़बर भी सुर्खियों में है कि नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना जी को नरसिंहपुर से हटाया जा सकता है लेकिन यह किसी ने नहीं सोचा था कि कोई व्यक्ति खुद को नरसिंहपुर कलेक्टर बताएगा और यह जाहिर करेगा कि वह नरसिंहपुर का कलेक्टर बन गया है और स्वयं ऋजु बाफना जी ने उसे कलेक्टर का दायित्व सौंपा।

यह ख़बर चौकाने वाली है, और बेहद आश्चर्यचकित करने वाली है, जब कुछ फोटो वायरल हुए तो पहले यह अफवाह लग रही थी लेकिन बाद में पुलिस ने तस्दीक की और इसे सही पाया। एक व्यक्ति को जबलपुर पुलिस ने पकड़ा है जो अपने आप को नरसिंहपुर का कलेक्टर बता रहा था, यही नहीं नरसिंहपुर कलेक्टर के फेसबुक पेज से फोटो उठाकर बहुत ही शातिर तरीके से फ़ोटो से कुछ इस तरह छेड़छाड़ की गई कि जिन्हें देखकर कोई भी यह भरोसा कर लेगा कि नरसिंहपुर कलेक्टर रिजु बाफना जी की जगह इस व्यक्ति की पोस्टिंग नरसिंहपुर कलेक्टर की जगह पर हुई है।


हालाँकि जबलपुर पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस तरह का कार्य करने वाला व्यक्ति आखिर ऐसा क्यों कर रहा था और इस तरह के कृत्य से उसने किसी तरह का कोई लाभ उठाने की कोशिश तो नहीं की है। हालाँकि इस ख़बर के सामने आने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है और सभी उत्सुक हैं कि खुदको नरसिंहपुर कलेक्टर बताने वाला यह शख्स कौन है और उसने ऐसा क्यों किया। जबलपुर पुलिस ने बताया कि जबलपुर के तिलवारा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर में फ्लैट किराए पर लेकर नागपुर का एक 28 वर्षीय युवक रह था जो अपने आप को नरसिंहपुर कलेक्टर बता रहा था, जिसे पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई है, पूछताछ के बाद विस्तृत खुलासा होगा।

Share:

राहुल गांधी को फिर मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, संसद सदस्यता बहाल होने के बाद फैसला

Tue Aug 8 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है. हाउसिंग कमेटी ने उन्हें 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved