जबलपुर। गोसलपुर थाना अंतर्गत किसान के घर लूट की कहानी और ज्यादा अनसुलझी होती जा रही है। पुलिस द्वारा किसान और उसके परिवार के बयान लिए गए हैं जिसके बाद बयानों की सूक्ष्म तरीके से पुलिस द्वारा तहकीकात की जा रही है परंतु कुछ बिंदुओं पर किसान और उनके परिवार की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है और कहीं ना कहीं पुलिस को यह लूट की कहानी मनगढ़ंत लग रही है । फिर भी पुलिस द्वारा हर पहलू पर नजर रखी जा रही है ।सच को सामने लाने और लूट की गुत्थी को सुलझाने पुलिस का हर कदम बड़ा ही दिलचस्प हो रहा है।
क्या है मामला गोसलपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हथियारबंद बदमाश एक किसान के घर में घुस गए। बदमाशों ने किसान को बंधक बनाया और मारपीट करते हुए 4 लाख रुपए नगद एवं 1 लाख रुपए से अधिक के जेवर लूट कर भाग गए। वारदात के बाद से किसान और उसका परिवार दहशत में है। पुलिस ने लूट का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।गोसलपुर पुलिस ने बताया कि खिन्नी रोड, खन्ना प्लाट गोसलपुर निवासी 55 वर्षीय दिलीप कुमार पटेल खेती किसानी करता है। बीती रात में दिलीप खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ सो गया था। दिलीप घर के बाहर वाले परछी में सो रहा था, उसकी पत्नी सपना अंदर कमरे में सो रही थी, बच्चे पीछे वाले कमरे में सो रहे थे। रात 2 बजे के बीच कुत्ते भोकने की आवाज सुनकर दिलीप की नींद खुल गई। वह कुत्ता भगाने लगा तो तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद बदमाशों ने ने दिलीप का हाथ मोड़ दिया और मारपीट शुरु कर दी। बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए दिलीप को बंधक बना लिया और उससे घर का दरवाजा खुलवाने के लिये कहा। जैसे ही दिलीप की पत्नि ने हथियारबंद बदमाशों की गिरफ्त में पति को देखा तो वह दहशत में आ गई और आरोपियों के कहने पर उसने पूरे घर की चाबी उनके सुपुर्द कर दी। इसके बाद बदमाशों ने हथियारों के दम पर घर में रखे 4 लाख रुपए नगद, सोने के दो हार, दो मंगलसूत्र एवं 2 जोड़ी पायल सहित अन्य जेवर लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देकर तीनों बदमाश भाग गए। लूटे गए जेवर की कीमत भी लाखों में बताई जा रही है। पुलिस ने लूट का अपराध दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।