इन्दौर। भावना हत्याकांड के आरोपियों ने रिमांड पर हुई पूछताछ में बताया कि उन्होंने आईपीएल सट्टे के लिए बंगले में सेटअप तैयार किया था। इसके लिए सोशल मीडिया पर 12-12 हजार में फर्जी बैंक खातों की 50 से अधिक किट खरीदी थी। अब पुलिस इन खातों की जांच कर रही है। महालक्ष्मी नगर के बंगले में कुछ दिन पहले गोली लगने से एक युवती भावना सिंह की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने आशु यादव, उसके भाई मुकुल और युवती स्वास्तिका को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने इनके बंगल से 50 से अधिक एटीएम कार्ड और 30 से अधिक बैंक की पासबुक जब्त की थीं। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में गैम्बलिंग एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया था।
अब इस केस में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों ने बताया कि वे किराए का बंगला, गाड़ी के साथ इंदौर में आईपीएल सट्टे के लिए सेटअप बना रहे थे, लेकिन इसी बीच हत्या हो गई। उन्होंने बताया कि सट्टे के पैसे के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर 12-12 हजार में 50 से अधिक फर्जी बैंक खातों की किट खरीदी थी। इसमें एटीएम कार्ड, पासबुक और चेकबुक होती थीं। इन खातों के लिए उन्होंने मोबाइल खुद खरीदे थे। वहीं उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त पिस्टल उन्होंने अपने एक दोस्त से दो साल पहले ली थी, जब वह उनके साथ रहता था। अब पुलिस जहां बैंक खातों की जानकारी निकाल रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि कुछ खातों की जानकारी मिली है, जिनमें लाखों के ट्रांजेक्शन हैं, लेकिन अभी इन खातों का उपयोग ज्यादा नहीं हुआ था, क्योंकि वे आईपीएल के लिए खरीदे गए थे। खातों के बारे में डीसीपी ने बताया कि खाते कई स्टेट के हैं। इंदौर और आसपास के जिलों के भी कई खाते मिले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved