इन्दौर। जिला कोर्ट में फर्जी जमानत के मामले आए दिन सामने आते हैं, लेकिन अब डीसीपी कोर्ट में भी लगातार फर्जी जमानत के मामले आ रहे हैं। अब तक ऐसे आधा दर्जन मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को इसके पीछे चाचा-भतीजे की गंैग पर शक है, जिन्हें क्राइम ब्रांच ने पकड़ा था। अब ये जेल से छूट चुके हैं। कल डीसीपी कोर्ट झोन-3 में एक मामला पकड़ में आया है। छोटी ग्वालटोली पुलिस ने आनंद डॉन और कमलेश बैरवा को पकड़ा है। इन लोगों ने सांवेर के सुरेश की फर्जी ऋणपुस्तिका और आईडी से 11 आरोपियों की फर्जी जमानत करवाई थी।
इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसके पहले डीसीपी झोन-2 में चार मामले आ चुके हैं। सभी मामलों में केस दर्ज किया गया था। डीसीपी झोन-4 में भी दो मामले आए थे। इनमें भी केस दर्ज हुए थे। डीसीपी कोर्ट में भी फर्जी जमानतदार सक्रिय हैं और इनमें कुछ वकील भी शामिल हैं। पुलिस को शक है कि इसके पीछे चाचा-भतीजे की गैंग है। कुछ समय पहले क्राइम ब्रांच ने प्रकाश और उसके भतीजे कमल को पकड़ा था। एक-एक कर गिरोह के दो दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़ा गया था। इनके पास से सौ से अधिक फर्जी ऋणपुस्तिका जब्त हुई थीं। पुलिस ने ऋणपुस्तिका छापने वाली सदर बाजार और सिख मोहल्ला की प्रेस को भी सील किया था। इस गिरोह के सभी लोग जमानत पर छूट चुके हैं। पुलिस को शक है कि इस फर्जीवाड़ा में भी यही गिरोह सक्रिय है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved