• img-fluid

    दानीगेट से 15 लाख कीमत की नकली हींग जब्त

  • September 30, 2021

    • आरोपी गोंद और स्टार्च से घर की छत पर बने गोडाऊन में करता था हींग का निर्माण

    उज्जैन। पुलिस और प्रशासन की टीम कल एकाएक ऐसी जगह पहुँची जहाँ कई सालों से व्यापार हो रहा था लेकिन जब जाँच हुई तो पता चला कि कई अनियमितताएँ हैं। अभी फिलहाल अमानत हींग मिलने की बात सामने आई है। कलेक्टर आशीष शर्मा के निर्देश पर एएसपी अमरेन्द्रसिंह, सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा व पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के बाद नकली हींग बनाने वाले को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अनिल भावसार निवासी दानी गेट के मकान पर प्रशासन के दल ने कार्रवाई की। इस दौरान घर की छत पर बने गोडाऊन में बड़ी मात्रा में गोंद और स्टार्च मिलाकर बंधानी हींग तैयार की जा रही थी।



    आरोपी अनिल भावसार की की सियागंज इंदौर में श्री महाकाल ट्रेडिंग कंपनी के नाम से फर्म है, जहां से हींग की ट्रेडिंग की जाती है। आरोपी के द्वारा अपने घर की छत पर हींग का गोडाऊन बनाकर कंपाउंड हींग अर्थात बँधानी हींग तैयार की जाकर उसकी ट्रेडिंग की जा रही थी। आरोपी द्वारा हींग में गोंद और स्टार्च मिलाकर नकली हींग तैयार की जा रही थी। आरोपी से पूछताछ की गई तो उसके पास उज्जैन का खाद्य लाइसेंस भी नहीं मिला। बिना खाद्य लाइसेंस के खाद्य वस्तु रखने पर उसके गोडाऊन से लगभग 585 किलो हींग और अन्य सामग्री जिसकी कीमत 14 लाख 58 हजार 400 रुपए है। उक्त सभी सामग्री को जब्त किया गया तथा गोडाऊन को सील कर दिया गया।

    Share:

    पर्यावरण स्वच्छ तो आगामी पीढ़ी भी स्वस्थ रहेंगी : राज्यपाल गेहलोत

    Thu Sep 30 , 2021
    युवा संकल्प सेवा समिति के तत्वावधान में हुआ पौधारोपण नागदा। युवा संकल्प सेवा समिति के तत्वाधान में शहर के 50 से अधिक सामाजिक संगठनों ने मिलकर मंडी थाना परिसर में 71 पौधे रोपकर उन्हें बड़े होने तक सहेजने का बीड़ा उठाया। कर्नाटक के राज्यपाल डॉ. थावरचंद गहलोत की उपस्थिति में मंडी थाना परिसर में हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved