भोपाल: भोपाल (Bhopal) में एक अजीबोगरीब मामला सामना आया है, शहर के टीटी नगर थाने (TT Nagar Police Station) में एक युवती एडिनशल एसपी बनकर पहुंच गई. युवती ने थाने पर पहुंचकर हैड कॉन्स्टेबल को जमकर हड़काया. पुलिस को युवती का फर्जी एडिशनल एसपी होने का शक हुआ तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. हिरासत में लेकर युवती से पूछताछ की गई तब उसने बताया कि उसने यूट्यूब पर देखकर वर्दी बनवाई है.
पूरा मामला शुक्रवार का है, युवती के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद उसे रात में ही जमानत देकर छोड़ दिया गया. युवती ने पुलिस को बताया कि वह यूपीएससी का मेंस का एग्जाम क्लियर कर चुकी है. पुलिस ने बताया कि युवती शुक्रवार को अपने मौसेर भाई और भाभी के साथ शहर के न्यू मार्केट में घूमी. इसके बाद शाम को भाई-भाभी को टीटी नगर थाने लेकर पहुंची और कहा के यह उसकी ऑफिस है, थाने से होकर आती हूं. इसके बाद युवती थाने के मेन गेट से होकर कैंप में बने एसीपी ऑफिस पहुंची. इसके बाद वहां से थाने आई और एक हेड कॉन्स्टेबल के से बातचीत करते हुए रौब झाड़ने लगी. युवती ने हैड कॉन्स्टेबल को थाने में जमकर हड़काया.
हेड कॉन्स्टेबल पर रोब झाड़ रही युवती को पर थाना प्रभारी की नजर पड़ी. थाना प्रभारी सुनील भदौरिया अपने केबिन से निकलकर युवती के पास पहुंचे. थाना प्रभारी ने युवती से बातचीत की, बातचीत के दौरान उनकी नजर उसके बैज पर पड़ी. उन्हें बैज पर उसके नाम के साथ नंबर लिखा दिखाई दिया. थाना प्रभारी को शक हुआ तो उन्होंने उससे पुलिस ने जुड़े सवाल किए, इन सवालों को सुनकर युवती घबरा गई. पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया.
पुलिस पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी मां की तबीयत खराब है. उसने अपनी मां को खुशी देने के लिए उनके जीते जी सिलेक्शन होने और पुलिस डिपार्टमेंट में नौकरी की फर्जी कहानी रची. युवती ने इंदौर से आकर अपने भाई-भाभी को बताया कि वह नौकरी ज्वाइन कर चुकी है. उसने उन्हें बताया कि उसका कार्यालय टीटी नगर में है.
फर्जी एडिशनल एसपी ने पुलिस को बताया कि इंदौर में पुलिस कैंटीन के सामने एक दुकान से उसने पुलिस की वर्दी, बेल्ट और जूते खरीदे थे. वहीं से उसने बैज भी बनवाया था. वहीं युवती ने बताया कि एडिशनल एसपी की वर्दी कैसी होती है, कितने अशोक चिन्ह और सितारे की जनकारी उसने युट्यूब पर देखकर सीखा. इसके आधार पर ही वर्दी को तैयार कराया था. पुलिस युवती के बयानों की जांच कर रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved