• img-fluid

    इंदौर में पकड़ाया फैजान, नाम बदलकर की युवतियों से दोस्ती, मोबाइल में मिली अश्लील चैट

  • October 18, 2024

    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) के कार्यकर्ताओं ने एक युवक को लड़कियों के साथ पकड़ा था. पकड़े गए युवक की छानबीन शुरू हुई थी पुलिस के होश उड़ गए, युवक का नाम फैजान है, उसके पास से मोबाइल में अश्लील चैट और वीडियो मिले हैं, इसके अलावा डायरी में 200 से ज्यादा ब्रोकर और कस्टमरों के नंबर मिले हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

    पूरा मामला एमपी के इंदौर लसूडिया इलाके का है. बता दें कि यहां पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एक फ्लैट में युवक-युवतियों को संदिग्ध हालात में पकड़ा था, पुलिस ने इसके मुख्य आरोपी फैजान को गिरफ्तार किया था. उसके पास से अश्लील चैट और वीडियो मिले हैं, साथ ही साथ डायरी में 200 से ज्यादा ब्रोकर और कस्टमर के नंबर भी मिले हैं. साथ ही साथ तलाशी के दौरान पुलिस को नकली पिस्टल, लाइटर की तरह दिखने वाली रिवाल्वर और तलवार बरामद हुई है.


    पुलिस टीम को तलाशी के दौरान डायरी भी मिली है. इसमें 200 से ज्यादा मोबाइल नंबर के साथ कस्टमर के भी नाम लिखे गए हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवतियों से वह देह व्यापार करवाता था. साथ ही साथ कई ब्रोकरों से की गई चैटिंग भी छानबीन में मिली है. इस चैटिंग में वो लड़कियों की फोटो भेजकर बात कर रहा है, साथ ही साथ जो वीडियो मिले हैं उसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है फैजान लड़कियों को नशे की हालत में जबरन शराब पिलाकर डांस भी करवा रहा है,एक वीडियो में तो उसे एक युवती को गांजे का नशा कराते हुए भी देखा गया है. पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत फैजान पर कार्रवाई कर रही है.

    मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टैटवाल ने कहा कि फैजान कई युवतियों को बंधक बनाकर देह व्यापार में धकेल रहा था. लंबे समय से उसका ये काम इंदौर में चल रहा है. जानकारी यह भी मिली है कि फैजान देवास का मूल निवासी है और इंदौर में करीब एक साल से रह रहा है.

    Share:

    भारत के पूर्व RAW अधिकारी को FBI ने घोषित किया वांटेड, विकास यादव पर क्या आरोप लगे?

    Fri Oct 18 , 2024
    नई दिल्ली। अमेरिका (America) की सबसे बड़ी जांच एजेंसी FBI (investigative agency FBI) ने खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (Gurpatwant Singh Pannu) की कथित हत्या की साजिश रचने के मामले में भारत के पूर्व अधिकारी विकास यादव (vikas yadav) को आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ने विकास को इस मामले में ‘वांटेड’ घोषित किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved