इंदौर। नगर निगम (Municipal council) द्वारा वेस्ट मटेरियल (waste material) से कई कलाकृतियां (Artworks) बनाए जाने का सिलसिला जारी है। अब यह प्रयोग पंचम की फैल (pancham kee phail) के बगीचे में किया जा रहा है। वहां वेस्ट से बेस्ट की कई सामग्री बनाकर प्रदर्शित की गई हैं। झाड़ू के तिनकों से परी और पुराने सामान से तोप से लेकर चेसबोर्ड, पुराने टायरों पर घड़ी आदि बनाए गए हैं।
नगर निगम ने इससे पहले भी वेस्ट से बेस्ट को लेकर कई प्रयोग किए हैं और अभी भी यह प्रयोग जारी है, जिसके चलते कबाड़ में पड़ी कई सामग्रियों से अलग-अलग कलाकृतियां बनाई जा रही हैं। नगर निगम अधिकारी डीआर लोधी के मुताबिक पंचम की फैल के बगीचे को संवारने का काम एजेंसी के माध्यम से शुरू कराया गया है। वहां अब विभिन्न प्रकार की सामग्री लगाई जा रही है। उनके मुताबिक कबाड़ से बनाई गई दर्जनों सामग्री उद्यान में लगाई जा रही हैं, जिससे यह उद्यान अपने आप में अलग ही नजर आएगा। फिलहाल वहां झाड़ू के तिनकों से परी, अटाला सामान से तोप और बच्चों के खेल उपकरण आदि बनाए गए हैं। टायरों पर घड़ी का निर्माण किया गया है और खंभों के साथ-साथ कई अन्य प्रयोग किए गए हंै।
सांवेर रोड क्षेत्र की बस्तियों को सजाया, घरों पर किए चटख कलर
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा शहर के कई क्षेत्रों की बस्तियों में भी अब नए प्रयोग किए जा रहे हैं। बस्ती के आसपास के हिस्सों में स्वच्छता को लेकर स्लोगन लिखे गए हैं और साथ ही घरों को लाल, पीले, नीले चटख कलरों से पोता गया है। घरों के आसपास के हिस्सों को पुराने टायरों और बांस-बल्लियों की बैरिकेडिंग कर संवारा जा रहा है। बस्तियों के कई मकान इससे न केवल आकर्षक दिख रहे हैं, बल्कि वहां की सजावट देखते ही बन रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण के पहले पूर्व में भी नगर निगम कई बस्तियों वाले क्षेत्रों में ऐसे प्रयोग कर चुका है और वहां भी बस्तियों की रंगत ही बदल दी गई थी। अभी भी करीब एक दर्जन बस्तियों में ऐसे ही कार्य होना बाकी हैं, जहां नगर निगम की टीमें एनजीओ टीमों के साथ-साथ सतत मॉनीटरिंग कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved