जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर (Sanskardhani Jabalpur) में इस बार मकर संक्रांति पर्व (Makar Sankranti festival) पर नर्मदा तटों पर मेले नहीं लगेंगे, सामूहिक स्नान पर भी रोक लगा दी गई है। हालांकि श्रद्धालु व्यक्तिगत रूप से स्नान व पूजन अर्चन कर सकेंगे।
जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी मकर संक्रांति पर मेला और सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित रहेंगे। जिला प्रशासन की ये सख्ती कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर किया है। गोरखपुर एसडीएम ने नर्मदा तटों पर मेला संबंधी प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए हैं।
घाटों पर रहेगी चौकसी: मकर संक्रांति पर्व पर ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, लम्हेटाघाट, भेड़ाघाट सहित अन्य नर्मदा घाटों में हर वर्ष लोग बड़ी संख्या में सामूहिक स्नान करने पहुंचते हैं। जबलपुर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में घाटों में पहुंचकर सामूहिक स्नान करते हैं। नर्मदा तटों पर मेला भी लगता है, लेकिन इस बार कोरोना के मद्देनजर नर्मदा के तटों पर उमड़ने वाली भीड़ पर प्रशासन की सख्ती रहेगी। प्रशासन ने आज से ही सभी नर्मदा तटों पर नजर रखने अधिकारी, कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है।
धारा 144 का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जिले में धारा-144 लागू की गई है। जिसके तहत सामूहिक आयोजन प्रतिबंधित हैं, एक स्थान पर चार लोग खड़े भी नहीं हो सकते, लिहाजा पर्व के दौरान यदि किसी ने धारा-144 का उल्लंघन किया या करते पाया गया तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved