img-fluid

बेरोजगारों के लिए लगेगा मेला, निजी क्षेत्र की कंपनियां आएंगी

August 09, 2021

  • कल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आयोजन

इंदौर। बेरोजगारों (Unemployed ) को रोजगार (Employment) पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है। कल पोलोग्राउंड स्थित जिला रोजगार कार्यालय परिसर (District Employment Office Complex at Pologround) में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों (Company) में रोजगार पाने के लिए 18 से 30 वर्ष तक के युवा भाग ले सकते हैं। मेले का आयोजन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा।
उपसंचालक रोजगार पीएस मंडलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों (Company) जैसे बालाजी वेफर्स, आयशर वॉल्वो, आयशर एड्रोइट इंडस्ट्रीज, कल्पलता बिजनेस सॉल्यूशन इनोबसोर्स सर्विसेस मेनपॉवर, सैफ आयुर्वेद प्रोडक्ट आदि में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पदों में टेनी, सेल्स एक्जीक्यूटिव, पैकेजिंग एवं टेलीकॉलर आदि के लगभग 300 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। उक्त रोजगार मेले में 18 से 30 वर्ष के आवेदक-आवेदिका भाग ले सकते हैं। इन आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मशीनिस्ट व्यवसाय में प्रशिक्षित तथा डिप्लोमा/बीई (मैकेनिकल) के आवेदकों के लिए भी रोजगार का सुनहरा अवसर है। ऐसे आवेदक/आवेदिका भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।


लाने होंगे सभी प्रमाण पत्र
रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडाटा की प्रतियां एवं अन्य प्रमाण पत्र, जैसे आधार कार्ड आदि की फोटोप्रतियां भी आवश्यक रूप से साथ लाना होंगी। सरकारी कार्यालयों या निजी उद्योगों में भी रोजगार पाने के लिए रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीयन कराना आवश्यक होता है। जब कोई परीक्षा या सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निकलता है तो युवाओं के पंजीयन की संख्या काफी बढ़ जाती है। ऐसा ही कुछ पिछले माहों में देखा गया है, लेकिन कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में इनकी संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गई। रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जनवरी माह में जहां 20921 लोगों ने पंजीयन कराया तो फरवरी में 13291 ने पंजीयन कराया, लेकिन मार्च माह में इसकी संख्या घटकर मात्र 614 ही रह गई। वहीं अप्रैल में सिर्फ 161 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीयन कराया। वहीं मई में 166 और जून में 880 युवाओं ने पंजीयन कराया।

Share:

प्रदेश में हर वाहन के लिए होगी नंबरों की एक ही सीरिज

Mon Aug 9 , 2021
 वाहनों की अलग-अलग श्रेणियों जैसे दोपहिया, चार पहिया सहित कुल 11 श्रेणियों के लिए अभी है अलग-अलग सीरिज  जल्दी बदलेंगी सीरिज, जिससे कारों के लिए वीआईपी नंबर लेना ज्यादा आसान होगा, सरकार को ज्यादा राजस्व भी मिलेगा इंदौर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में जल्द ही अलग-अलग वाहनों (vehicles)  के लिए अलग-अलग रजिस्ट्रेशन (registrations) नंबरों (Number) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved