उज्जैन। 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर नगर का गौरव दिवस मनेगा। इस दिन जिला प्रशासन की ओर से 3 अप्रैल तक संभागीय हाट परिसर में व्यापार और हस्तशिल्प मेला आयोजित किया जाएगा जिसमें 50 से ज्यादा स्टाल लगेंगे। इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रशासन भी सहभागिता करते हुए शाम को महाराष्ट्र के ढोल के साथ सुंदर झांकियाँ निकालेगा। उज्जैन गौरव दिवस मेले में विभिन्न गतिविधियों को सम्मिलित किया जाएगा। जिसमें प्रतिदिन शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा बच्चों के लिये खान-पान एवं झूले की व्यवस्था भी होगी। मेले में विभागों के द्वारा विभागीय कार्यों की प्रदर्शनी एवं उज्जैन की प्रगति की कहानी बताई जाएगी। गुड़ीपड़वा के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी संभागीय हाट में पहुँचेंगे। इस दौरान वे परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेले में लगाये जाने वाले विभिन्न उत्पादों का अवलोकन करेंगे। मेले का आयोजन समस्त विभागों की भागीदारी से किया जा रहा है इस हेतु कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा समन्वयकर्ता अधिकारी रूप के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे को नियुक्त किया गया है।
शाम को निकलेगी महाकाल की झाँकियाँ
महाकाल मंदिर प्रशासक गणेशकुमार धाकड़ ने बताया कि गुड़ी पड़वा पर नगर के गौरव दिवस के अवसर पर शाम 4 से 7 बजे तक गौरव यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में भगवान महाकाल, सांदीपनि आश्रम, कालिदास सहित शहर की विभूतियों की झाँकियाँ शामिल रहेंगी। यात्रा में महाराष्ट्र की ढोलताशा पार्टी के 100 सदस्य शामिल होंगे और आकर्षक प्रस्तुतियाँ देते हुए चलेंगे। इसके साथ ही इंदौर का राजकमल बैंड भी यात्रा में शामिल होने आएगा। यात्रा में आगे भगवान महाकाल का ध्वज आगमन की सूचना देते हुए चलेगा। यात्रा का समापन महाकाल से आरंभ होने के बाद शहीद पार्क पर जाकर होगा।
50 स्टाल रहेंगे, स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता
गौरव दिवस मेले में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी। उज्जैन के यूनिक उत्पाद बटिक प्रिंट कपड़े, ग्रामीण आजीविका महिला स्व सहायता समूहों की विभिन्न उत्पादन की स्टाल, शहरी आजीविका मिशन, जिला उधोग केंद्र के नए स्टार्टअप, नमकीन, पैक्ड फूड, ज्वैलरी आदि सम्मिलित रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved